बिना खाए पिए 64 साल के बाबा 28 साल से सीने पर कर रहे है कलश स्थापना !
कहते है भक्ति में शक्ति होती है, ऐसी शक्ति जिससे वो काम भी संभव है जो असंभव लगते है। और इस बात को आज आप भी मान जाएंगे जब आप देखेंगे की एक 64 साल के बाबा नागेश्वर दास ने अपने सीने पर कलश स्थापना की है। वो भी एक नहीं, दो नहीं, 21 कलश की स्थापना हर कलश गंगाजल से भरा हुआ है। और ऐसा बाबा नागेश्वर नवरात्री के पुरे नौ दिन करेंगे। बता दे, नवरात्री के शुभ अवसर में देशभर में मां दुर्गा के नौवों रूप की पूजा हो रही है।