दहेज़ के लिए महिला पर कुल्हाड़ी से हमला , पुलिस ने कर दिया इलाज !
गाजियाबद में दहेज़ के नाम पर ससुराल वालों ने हद पार कर दी। कोई इतना भी राक्षस हो सकता है ये सोचा नहीं था । लेकिन जिसने मानवता बेच दी हो वो कुछ भी कर सकता है , ऐसा ही मामला सामने आया है गाजियाबद के नंगलाबैर गांव की है। जिसमे एक महिला को दहेज़ के लिए घर में खींचकर पहले बाहर फेंका गया और फिर उस पर कुल्हाड़ी से वार किये गए और बेरहमी से मारा गया।
Ghaziabad में दहेज़ के नाम पर ससुराल वालों ने हद पार कर दी । कोई इतना भी राक्षस हो सकता है ये सोचा नहीं था। लेकिन जिसने मानवता बेच दी हो वो कुछ भी कर सकता है , ऐसा ही मामला सामने आया है गाजियाबाद के नंगलाबैर गांव की है ।जिसमे एक महिला को दहेज़ के लिए घर में खींचकर पहले बाहर फेंका गया और फिर उस पर कुल्हाड़ी से वार किये गए और बेरहमी से मारा गया और तो और महिलाएं भी इसमें शामिल है और आसपास के लोग ये पूरा नज़ारा देख रहे है ।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने x पर पोस्ट किया और लिखा दहेज के कारण जयवीर नाम के एक हिंदू व्यक्ति ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दहेज विवाद को लेकर एक महिला को उसके हिंदू ससुराल वालों ने घर से बाहर खींच लिया और उस पर कुल्हाड़ी से लगातार हमला किया। एक और यूजर ने लिखा अपराधी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए एक और यूजर ने लिखा कृपया इस पर पुलिस संज्ञान ले ।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अपराधियों की कमर तोड़ दी।और 3 महिला समेत 2 पुरुषों को भी गिरफ्तार कर लिया , गाजियाबाद पुलिस ने भी इस पर एक पोस्ट किया है और लिखा है उक्त घटना दिनांक 02-06-2023 की है जिसमें तत्समय थाना भोजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा चुकी है , योगी पुलिस की जीरो टॉलेरेंस की नीति अब अपराधियों की नींद अच्छे से उड़ा रही है