Advertisement

Yogi को खून से पत्र लिखकर Maha Kumbh से अविमुक्तेश्वरानंद को बाहर करने की मांग!

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर विरोध के सुर तेज होने लगे है। इसी कड़ी में दिनेश फलहारी बाबा ने अपने खून से पत्र लिखकर महाकुंभ से अविमुक्तेश्वरानंद को हटाने की मांग कर दी है। देखिए ये रिपोर्ट
Yogi को खून से पत्र लिखकर Maha Kumbh से अविमुक्तेश्वरानंद को बाहर करने की मांग!

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने योगी के खिलाफ बोलकर उनका इस्तीफा मांगकर खुद के लिए ही गड्ढा खोद लिया है। धर्म में राजनीति करने की सलाह देकर खुद राजनीति करना अविमुक्तेश्वरानंद के लिए भारी पड़ गया। इस्तीफा मांगकर उन्होंने सोचा की लोग उनका साथ देंगे, संत समाज में उनकी वाहवाही होगी। लेकिन हुआ इसका उलटा।



संत समाज इनसे ही विफर गया। पहले तो इनका विरोध हुआफिर शंकराचार्य वाले पद पर सवाल उठागद्दी हिल गई ऐसी नौबत  गई कि संत समाज इनको संत मानने से इनकार करने लगासनातन विरोधी बताने लगेऔर अब तो उन्हें Maha Kumbh से भी बाहर करने की मांग उठने लगी। दरअसल हमारी बात दिनेश फलहारी बाबा से हुई जिन्होंने अपने खून से योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और महाकुंभ से अविमुक्तेश्वरानंद को बाहर करने की मांग कर दी है। देखिए ये खास interview

Advertisement

Related articles

Advertisement