Advertisement

Yogi को हटाने की खबर से ही भड़के यादव जी बोले- I don't like Keshav Maurya

विपक्ष तो विपक्ष। जिन नेताओं को योगी ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया। उन्हीं मंत्रियों ने योगी सरकार पर सवालों की बौछार कर दी। फिर वो चाहे केशव प्रसाद मौर्य हों।या संजय निषाद। योगी पर सवाल उठाने वाले इन नेताओं को अब एक यादव जी ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए बता दिया। योगी आदित्यनाथ क्यों दूसरे नेताओं से अलग हैं।
Yogi को हटाने की खबर से ही भड़के यादव जी बोले- I don't like Keshav Maurya
Yogi Adityanathलोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश में जैसे भूचाल आया हुआ है। जिस Yogi Adityanath की सरकार पर पिछले सात सालों से कोई सवाल उठाने में भी सौ बार सोचता था। आज उसी योगी सरकार पर सवालों की बौछार हो रही है। विपक्ष तो विपक्ष। जिन नेताओं को योगी ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया। उन्हीं मंत्रियों ने योगी सरकार पर सवालों की बौछार कर दी।  फिर वो चाहे केशव प्रसाद मौर्य हों। या संजय निषाद।  योगी पर सवाल उठाने वाले इन नेताओं को अब एक यादव जी ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए बता दिया। योगी आदित्यनाथ क्यों दूसरे नेताओं से अलग हैं।



दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में मन मुताबिक सीटें नहीं आने की वजह से योगी सरकार अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं।  कुछ ही दिनों पहले योगी सरकार में ही मंत्री संजय निषाद ने भी बुल्डोजर एक्शन पर सवाल उठाते हुए कह दिया था। बुलडोजर माफिया के खिलाफ इस्तेमाल होना चाहिए, अगर ये बेघर और गरीब लोगों के खिलाफ इस्तेमाल होगा तो एकजुट होकर ये लोग हमें चुनाव में हरवा देंगे।

तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इशारों ही इशारों में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए संगठन को सरकार से बड़ा बता दिया था।

योगी सरकार पर जिस तरह से अपनों ने ही हमला बोला। उससे देश में ये संदेश गया कि योगी को सत्ता से हटाने की तैयारी की जा रही है। और सबसे बड़ी बात तो ये है कि इन अटकलों को बीजेपी के किसी बड़े नेता ने खारिज करने की जहमत भी नहीं उठाई। जिससे योगी को सत्ता से हटाए जाने की खबरों को और बल मिलता गया। तो वहीं इसी बीच जब जिला सिद्धार्थनगर में अर्जुन यादव नाम के एक बुजुर्ग शख्स से योगी को हटाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो। उन्होंने बताया।  जिस मुख्यमंत्री के अंदर Punctuality, Regularity, Transparency, Good Behaviour और Honesty जैसी खूबियां है उसे हटाने की चर्चा घुरहू कतवारू करें तो क्या ये ठीक है।

आमतौर पर यादव समाज के ज्यादातर लोगों को अखिलेश यादव का समर्थक माना जाता है। लेकिन कुछ लोग अर्जुन यादव जैसे भी होते हैं जो।  जाति पर नहीं काम के नाम पर सीएम योगी का समर्थन करते हैं।  इसीलिये उन्होंने फर्राटेदार अंग्रेजी में योगी की खूबियां गिनाते हुए बता दिया कि क्यों उन्हें सत्ता से हटाना आसान नहीं है। यही है योगी की असली ताकत।  उन्होंने पिछले सात सालों में अपने का के दम पर यूपी की जनता के दिलों में जगह बना ली है।  यही वजह है कि योगी को सत्ता से हटाए जाने की खबरों से ही यूपी वाले भड़क गये। तो जरा सोचिये जब योगी को सत्ता से हटाया जाएगा।  तब यूपी का क्या हाल होगा। तब तो ऐसा लग रहा है कि यूपी में बवाल मच जाएगा। और बीजेपी साल 2017 से पहले जिस हालत में थी।  एक बार फिर उसी हालत में चली जाएगी। बहरहाल योगी विरोधियों को जिस तरह से एक बुजुर्ग ने जवाब दिया है।
Advertisement

Related articles

Advertisement