Yogi Adityanath: एक अपराजय योध्दा, जिन्हें हराना और हटाना मुश्किल है
मोदी-शाह यूपी वालों को संभाल नहीं पाएंगे !
साल था 1998 में, जब गुरु महंत अवैद्यनाथ ने गोरखनाथ मठ की गद्दी का उत्तराधिकारी योगी को बनाया और जिस सीट से महंत अवैद्यनाथ चार बार सांसद रहे। उसी सीट से योगी को 1998 में 26 साल की उम्र में मैदान में उतार दिया, योगी भी पूरे दमख़म से चुनाव लड़े और जीते दर्ज करके लोकसभा पहुँच गए, इसके बाद तो तमाम चुनाव आए गए, कई चेहरों ने उनके सामने चुनौती पेश की, लेकिन योगी को कोई हरा पाए ।
योगी को कोई नहीं हरा पाया चुनाव
- 1998 में पहली बार चुनाव लड़े और 26,206 वोट से जीत हासिल की
- 1999 के चुनाव में योगी ने 7,339 वोटों से जीत दर्ज की
- 2004 में भी योगी आदित्यनाथ को 1,42,039 वोट से प्रचंड जीत मिली
- 2009 के चुनाव में योगी की जीत का आंकड़ा 2,20,271 रहा
- 2014 में योगी ने सांसदी का आख़िरी चुनाव लड़ा, 3,12,783 वोटों जीत गए
- 2017 में बीजेपी यूपी की सत्ता में आई, योगी पहली बार MLC बनकर मुख्यमंत्री बने
- 2022 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और 1,03,390 वोटों से जीत हासिल की
यानि पाँच बार सांसद, एक बार विधायक का चुनाव योगी आदित्यनाथ ने लड़ा और हर बार दमदार जीत हासिल कर अपना भौकाल बुलंद किया।इसके अलावा 2 बार से यूपी की सत्ता सँभाल रहे योगी का रुतबा अब इतना हो गया है कि, यूपी के लोग उनके अलावा किसी को पसंद नहीं कर रहें और देश के तमाम राज्य भी यहीं चाह रहें है कि। उनके यहाँ भी सीएम हो तो योगी आदित्यनाथ जैसा ही हो, कुल मिलाकर योगी आदित्यनाथ राजनीति के वो अपराजय योध्दा हैं जिन्हें कोई हरा नहीं पाया।