Haryana के जिंद पहुंचे Yogi Adityanath, चुनावी प्रचार में जनता को दिखाया यूपी की सच्चाई!
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा के जींद पहुंचे। इस दौरान उन्होनें कहा कि "उत्तर प्रदेश में पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, अराजकता चरम पर थी। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं बल्कि बिना भेदभाव के 'सबका साथ सबका विकास' की भावना के अनुरूप विकास के कार्य हो रहे हैं।
यूपी के CM Yogi Adityanath, एक ऐसे नेता जिनके बयानों से राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ जाता है, जिनके सनातनी प्यार से देश में हिंदूत्व की लहर दौड़ पड़ी है, जिनके अपराध पर zero tolrence की नीति से प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के अपराधी कांप उठते है, जिनके युपी की सत्ता संभालने के बाद बड़े-बड़े माफिया मिट्टी में मिला दिए गए। जिनकी कड़क आवाज की गुंज से देश के कोने कोने के विपक्षियों का दिल कांप उठता है। अब उन्होनें एक बार फिर दहाड़ लगाई है, हरियाणा के जिंद में। और एक बार फिर उनका बयान सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल हरियाणा में चुनाव होने है। चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां तैयारियां कर रही है। और अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए शाम-दाम-दंड-भेद सब अपना रही है। सभी पार्टियों के दिग्गज हरियाणा के चुनावी मैदान में उतर आए है और जनता को लुभाने की कोशिशों में जुटे है। बीजेपी ने भी अपने फायरब्रांड नेताओं को हरियाणा भेजकर वोटों में इजाफा करने का काम किया है। और इसी काम को अंजाम तक पहुंचाने हरियाणा क जिंद में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी प्रचार किया। यहां पर लोगों में योगी आदित्यनाथ को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला।
योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में यूपी की बात की। बताया कि किस तरह से एक अच्छी और दमदार पार्टी के नेतृत्व में विकास होता है। उन्होंने यहां पर सपा के कार्यकाल की याद दिलाई और कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, अराजकता चरम पर थी।
उन्होंने यहां ये भी बताया कि किस कदर यूपी में दंगाईयों के मन में खैफ है। और अपराधी कोई भी अपराध करने से पहले सोच में पड़ जाते है। उन्होंने बता दिया कि अब यूपी में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। गरीबों का हक गरीबों को मिल कर रहेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन आज उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं बल्कि बिना भेदभाव के 'सबका साथ सबका विकास' की भावना के अनुरूप विकास के कार्य हो रहे हैं।"
बता दें कि हरियाणा में सभी 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टुबर जबकि मतगणना 8 अक्टुबर को होने वाली है। ऐसे में मतदान के पहले योगी आदित्यनाथ की जनसभा कमाल कर सकती है। क्योंकि जब NMF न्यूज ने जब ground zero पर जाकर लोगों से उनकी राय पुछी छी तब उनकी मांग थी कि हरियाणा में सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा होना चाहिए।
तो दखा आपने हरियाणा के आम लोगों की मांग भी अग कोई है तो वो है सीएम योगी आदित्यनाथ। ऐसे में योगी की जनसभा बीजेपी को जीत दिलाने में एक अहम रोल अदा कर सकती है।