संभल में प्रशासन ने 46 साल बाद जिस मंदिर का ताला खोला, वहां योगी ने बुलडोजर तैनात कर दिया!
उत्तर प्रदेश के संभल में 400 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। ये मंदिर साल 1978 से बंद पड़ा था किसी को पता भी नहीं था कि इस जगह पर शिव मंदिर हो सकता है। जब इस इलाके में शनिवार, 14 दिसंबर 2024 को बिजली चोरों को पकड़ने के लिए प्रशासन की तरफ से चेकिंग हो रही थी, तभी बुलडोजन की कार्रवाई में खुदाई करते हुए अचानक यह मंदिर मिला। धूल और मिट्टी से भरे इस मंदिर में भगवान हनुमान, शिव लिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां मिली हैं और साथ ही एक कुआं भी मिला है