Advertisement

संविधान की बात करने वाले Rahul Gandhi को Yogi ने दिया करारा जवाब, 1949 की दिलाई याद !

सड़क से लेकर संसद तक संविधान लेकर घूम रहे कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी को सीएम योगी ने यूपी के जिला गोरखपुर से दिया करारा जवाब, दिलाई 1949 और आपातकाल की याद !
संविधान की बात करने वाले Rahul Gandhi को Yogi ने दिया करारा जवाब, 1949 की दिलाई याद !
बीजेपी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव से ही संविधान को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। ये चुनाव भले ही कांग्रेस हार गई हो। लेकिन इसके बावजूद संविधान हाथ में लेकर फोटो शूट कराना कम नहीं हुआ है। यही वजह है कि सांसद बनते ही राहुल गांधी संविधान की कॉपी हाथ में लेकर शपथ लेने संसद पहुंच गये। तो वहीं अब दिल्ली से लेकर बिहार चुनाव चक इसी संविधान के दम पर बीजेपी को घेरने की रणनीति बना रहे थे।लेकिन यूपी के भगवाधारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल की रणनीति की ही बखिया उधेड़ दी।


दरअसल देश की सत्ता में बैठी मोदी सरकार पर कांग्रेस ने राफेल घोटाले का आरोप लगाया। लेकिन जनता ने नकार दिया।फिर अडानी अंबानी के बहाने घेरने की कोशिश की। लेकिन जनता ने उसे भी नकार दिया। और लगातार मोदी सरकार को सत्ता सौंपती रही। जब कुछ नहीं मिला तो कांग्रेस अब संविधान का आरोप लगाकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। इसीलिये बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी पटना गये और वहां से मोदी सरकार पर संविधान के बहाने खूब हमला बोला।

जिस कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए संविधान का गला घोंट कर देश पर ही आपातकाल थोप दिया था।उस कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कह रहे हैं हमारी पार्टी संविधान की रक्षा करेगी। और बीजेपी को संविधान विरोधी बताने में जुटे हुए थे। जिस पर उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ का करारा जवाब आया। और उन्होंने तो बीजेपी के संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में कांग्रेस का पूरा चिट्ठा खोलते हुए यहां तक कह दिया कि " राहुल गांधी किस मुंह से संविधान लेकर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। याद रखना बाबा अंबेडकर ने संविधान में सोशलिस्ट और सेकुलर शब्द नहीं जोड़ा था लेकिन कांग्रेस ने रात के अंधेरे में दोनों शब्द संविधान में जोड़ कर बाबा साहब का अपमान करने की कोशिश की"

जब सीएम योगी सियासी पलटवार करते हैं तो सूद समेत पलटवार करते हैं इसीलिये 1949 के दौर से कांग्रेस को उधेड़ना शुरू किया तो फिर कांग्रेस को उधेड़ते गये और एक वक्त ऐसा भी आया जब सीएम योगी ने जामिया, AMU जैसे विश्वविद्यालयों का नाम लेकर मुस्लिम प्रेम पर कांग्रेस की बखिया उधेड़ कर रख दी।

हाथ में संविधान लेकर घूम रहे कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी भले ही ये दावा कर रहे हों की कांग्रेस ही संविधान की रक्षा कर सकती है। लेकिन उनके इस दावे की सीएम योगी ने ही हवा निकाल दी। जब उन्होंने देश को याद दिलाया कि देश के तमाम विश्वविद्यालयों में भले ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण मिलता हो। लेकिन दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया और यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आज भी एससी एसटी समुदाय को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है। इतना ही नहीं ये इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार ही थी जिसने 1975 में देश पर आपातकाल थोपा था। देश के तमाम नेताओं को जेल में ठूस दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने आज तक इसके लिए माफी नहीं मांगी।और आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी कांग्रेस को संविधान का रक्षक बता रहे हैं। 
Advertisement

Related articles

Advertisement