महिला से छेड़खानी पर भड़के Yogi बोले- Mohammad Arbaz और Pawan Yadav के लिए बुलेट ट्रेन चलेगी
जिस उत्तर प्रदेश की सत्ता योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हों। उस उत्तर प्रदेश में लफंगों को कम से कम बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए था। कि ये योगी सरकार जिसके राज में बहन बेटियों की इज्जत से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाता है। सीधे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाता है, योगी ने तो ऐलान कर दिया अब इन लफंगों के खिलाफ बुलेट ट्रेन चलेगी ।
Yogi Adityanath : जिस उत्तर प्रदेश की सत्ता Yogi Adityanath संभाल रहे हों। उस उत्तर प्रदेश में लफंगों को कम से कम बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए था। कि ये योगी सरकार जिसके राज में बहन बेटियों की इज्जत से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाता है। सीधे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाता है।
तीस जुलाई को जब सदन की कार्यवाही चल रही थी। उसी वक्त सीएम योगी ने भरे सदन में महिला सुरक्षा को लेकर ये बयान दिया। लेकिन इसके बावजूद लखनऊ के लफंगों ने लगता है योगी की चेतावनी को हल्के में ले लिया था। इसीलिये 31 जुलाई को जब भारी बारिश से पूरा लखनऊ पानी पानी हो गया था। तो उसी दौरान गोमतीनगर चौराहे पर कुछ शोहदों ने बाइक सवार महिला पर बारिश का पानी फेंक कर उनकी इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश की।
बीच बारिश में एक महिला के साथ ऐसी हैवानियत के बारे में शायद आप सोच भी नहीं सकते। वो भी उस लखनऊ में। जिसे कुछ लोग तहजीब का शहर कहा करते हैं। उसी तहजीब के शहर में इस महिला के साथ छेड़खानी करने वाले पवन यादव। मोहम्मद अरबाज समेत तमाम आरोपियों को अब यूपी पुलिस तगड़ा सबक सिखाएगी। क्योंकि खुद सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधानसभा में दहाड़ते हुए ऐलान कर दिया कि। ये सद्भावना वाले लोग हैं। अब इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। चिंता मत करो।
गोमतीनगर इलाके में महिला के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर सीएम योगी किस कदर गुस्से में हैं। ये इसी बात ले समझ सकते हैं कि एसीपी डीसीपी से लेकर पूरी गोमतीनगर चौकी को ही सस्पेंड कर दिया।
लखनऊ के जिन लफंगों ने महिला के साथ छेड़खानी की। उन लफंगों के खिलाफ चौबीस घंटे के अंदर एक्शन हो गया। और चार आरोपियों को दबोचने के साथ ही बाकी आरोपियों को धर दबोचने के लिए भी पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।
जिस लखनऊ में बैठ कर सीएम योगी पूरा उत्तर प्रदेश चलाते हैं। उसी लखनऊ में योगी की नाक की नीचे इन शोहदों ने महिला के साथ छेड़खानी करने की जुर्रत की। और अब इस जुर्रत का उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना पड़ रहा है। सीएम योगी ने इन आरोपियों को ऐसा सबक सिखाने की ठान ली है। जिससे पूरे यूपी में ये संदेश जाए कि इस तरह की घटिया हरकत करने वालों का क्या अंजाम होता है।