Advertisement

'बेटी' से हुई बदसलूकी तो गुस्से में आए योगी, कई पुलिसकर्मी पर हो गया एक्शन

बारिश के बीच गुजर रहे युवक-युवती को घेरकर लखनऊ में बदसलूकी की वारदात से बिफरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कठोर चाबुक' चलाया। कांड में शामिल हुड़दंगियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश देने के साथ साथ ईस्ट लखनऊ के DCP, ADCP और ACP को पद से हटाया। और उसके बाद SHO और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर डाला।
'बेटी' से हुई बदसलूकी तो गुस्से में आए योगी, कई पुलिसकर्मी पर हो गया एक्शन

31 july को एक घटना सामने आई, इस घटना ने सभी को शर्मसार कर के रख दिया। घटना घटी योगी के यूपी की राजधानी लखनऊ में। जिसने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल सोशल मीडिया पर लखनऊ में हुई बारिश के वीडियोज वायरल हुए।  वीडियो में पहले तो कुछ लोग बारिश से हुए जलजमाव में इंज्वॉय करते नजर आए। कुछ ही देर के बाद ये नजारा बदल गया। सड़क पर कुछ हुड़दंगई आने जाने वाली गाड़ियो पर पानी फेंकते नजर आए। इन हुड़दंगईयों ने पुरूष तो पुरूष महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते दिखे।

योगी ने पुलिस वालों को ही नाप दिया !

अब जैसे ही ये घटना सभी के सामने आई। उसने शासन से लेकर प्रशासन तक को हिलाकर रख दिया। अब बात यूपी की हो और इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ रिएक्ट न करें ऐसा हो ही नहीं सकता। घटना का वीडियो देखने के तुरंत बाद गुस्साय योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और कड़ी कारवाई कर डाली।पहले तो ईस्ट लखनऊ के DCP, ADCP और ACP को पद से हटाया। और उसके बाद SHO और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर डाला। इधर इस मामले में दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। और वाकियों की पहचान कर उनपर भी कारवाई करने की बात कही जा रही है।

ंबारिश के बीच गुजर रहे युवक-युवती को घेरकर लखनऊ में बदसलूकी  की वारदात से बिफरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कठोर चाबुक' चलाया। कांड में शामिल हुड़दंगियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश देने से योगी आदित्यनाथ ने ये साफ कर दिया कि अपराध पर जीरो टालरेंस की नीति का उललंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक बार पिर योगी ने दिखा दिया कि योगी राज में अगर बेटियों की इज्जत पर आई तो उसपर कार्रवाई हो कर रहेगी। खैर आप योगी के इस एक्शन पर क्या राय रखते है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement