Advertisement

Yogi के विधायक देंगे इस्तीफा, 4 विधायक, 1 MLC इस्तीफ़ा देने को तैयार

सीएम योगी के विधायक देंगे इस्तीफा, 4 विधायक, 1 MLC इस्तीफ़ा देने को तैयार, जानिए क्यों दें रहे योगी के साथी इस्तीफ़ा ?
Yogi के विधायक देंगे इस्तीफा, 4 विधायक, 1 MLC इस्तीफ़ा देने को तैयार

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज़ है, क्योंकि जो विधायक अब सांसद बन गए है वो इस्तीफ़ा देने वालें हैं। इसमें बीजेपी के पांच ऐसे नेता है जो अब दिल्ली का रुख़ करने वालें हैं, इसमें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी शामिल है।तो चलिए बतातें हैं कि कौन कौन नेता है जो योगी का साथ छोड़कर मोदी के लिए दिल्ली में आवाज़ बुलंद करने को तैयार है ।

योगी के कौन से विधायक और मंत्री देंगे इस्तीफ़ा ?

  • भाजपा के अनूप प्रधान वाल्मीकि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से विधायक हैं
  • बीजेपी के अतुल गर्ग विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो गाजियाबाद विधानसभा सीट से विधायक हैं
  • बीजेपी के प्रवीण पटेल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे, वो फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं
  • मझवां से विधायक विनोद बिंद भी इस्तीफ़ा देंगे, MLC और योगी कैबिनेट में मंत्री जितिन प्रसाद का भी इस्तीफ़ा होगा 

योगी के साथी क्यों दे रहे इस्तीफ़ा ?

  • अलीगढ़ के खैर से विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि ने हाथरस से लोकसभा चुनाव जीता, उन्होंने सपा के जसवीर वाल्मीकि को 247318 वोटों से हराया 
  • गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग ने यहां से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं, उन्होमे कांग्रेस की डॉली शर्मा को 336965 वोटों से मात दी है 
  • फूलपुर विधानसभा से विधायक प्रवीण पटेल ने फूलपुर से लोकसभा चुनाव जीता, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अमरनाथ सिंह मौर्य को 4332 वोटों से हराया है 
  • मझवां से विधायक विनोद बिंद ने भदोही से लोकसभा चुनाव जीता, उन्होंने TMC के ललितेशपति त्रिपाठी को 44072 वोटों से हराया 
  • जितिन प्रसाद योगी कैबिनेट के PWD मंत्रालय को अलविदा कहेंगे, वो MLC हैं, उन्होंने पीलीभीत से सपा के भगवत सरन गंगवार को 164935 वोटों से मात दी है 

तो नियम के अनुसार सांसदी जीतने वाले विधायक अब इस्तीफ़ा देंगे और दिल्ली की राजनीति करेंगे, फ़िलहाल यूपी के ये पांच चेहरे अब सांसद बन चुके हैं, इसीलिए योगी का साथ छोड़कर अब मोदी के लिए दिल्ली में आवाज़ बुलंद करते दिखेंगे ।

Advertisement

Related articles

Advertisement