Advertisement

विधानसभा से दहाड़े Yogi, कहा : मैं यहां नौकरी करने नहीं आया

यूपी की राजनीति में CM vs Deputy CM की चर्चाओं ने बवाल मचाया हुआ है। अब इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान दिया है। भरी विधानसभा में योगी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके मायने निकाले जाने लगे है। इस बयान को एक मैसेज की तरह देखा जाने लगा है। उन्होंने कहा 'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं
विधानसभा से दहाड़े Yogi, कहा : मैं यहां नौकरी करने नहीं आया
Yogi Adityanath : लोकसभा चुनाव के बाद से ही यूपी से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक पारा हाई है। बैक टू बैक मीटिंग्स और कार्यकर्तओं से लेकर बड़े नेताओं तक की आपस में बातचीत और रणनीतिक तैयारी काफी अहम होती जा रही है। यूपी की बात करें तो यहां हर एक बयान के मायने निकाले जाने लगे है। यहां नेताओं की मुस्कुराहट से लेकर उनकी Body Language तक को राजनीति का हिस्सा माना जाने लगा है। यूपी की राजनीति में CM vs Deputy CM की चर्चाओं ने बवाल मचाया हुआ है। अब इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने एक बयान दिया है। भरी विधानसभा में योगी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके मायने निकाले जाने लगे है। इस बयान को एक मैसेज की तरह देखा जाने लगा है। उन्होंने कहा 'मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं


विधानसभा में बोलते वक्त जो तेवर, जो क्रोध योगी आदित्यनाथ दिखाते है। उससे पूरा विधानसभा सदन हिल जाता है। दो टूक में योगी आदित्यनाथ ने जो कहा उसे उनके एक मैसेज की तरह देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि उनका ये मैसेज सिर्फ यूपी में बेठे केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजश पाठक, औऱ भूपेंद्र चौधरी जैसे नेताओं ही नहीं बल्की दिल्ली में केंद्र की सत्ता पर बैठे पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक के लिए है। 

दरअसल योगी आदित्यनाथ यहां सरकार द्वारा लिए गए एक्शन को लेकर बात कर रहें थे, वो जिक्र कर रहें थे उस घटना की जब लखनऊ में एक बेटी के साथ कुछ हुड़दंगियों ने बदसलुकि की थी। मौज मस्ती में डूबे उन बदमाशों ने उसे बाईक से गिरा दिया औऱ उसपर बारिश का पानी डालना शुरू कर दिया था। इसी पर अपनी बातों को रखते हुए योगी आदित्यनाथ का रौद्र रूप फिर से देखा गया। गुस्से में आए योगी ने बदमासों पर Bullet Train तक चढाने की बात कह डाली 

राजनीति में योगी आदित्यनाथ के इन बयानों के मायने निकाले जा रहे है। उनका नौकरी वाला बयान और मठ की प्रतिष्ठा को पद से उपर बताना केशव प्रसाद मौर्या के उस बयान से जोड़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा है। अब योगी के इस बयान के साथ राजनीति और गरमाएगी। आप योगी आदित्यनाथ के इश बयान से क्या समझते है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement