महाकुंभ का जाम देख चिल्लाये योगी ! ADG को सस्पेंड करने की चेतावनी !
महाकुंभ का खतरनाक जाम देख भयंकर नाराज़ हुए CM Yogi ! ADG को सस्पेंड करने की दी चेतावनी ! देखिये क्या है पूरी ख़बर।

प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ चल रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए इस समागम का समापन 26 फ़रवरी को होगा। 10 फ़रवरी को राष्ट्रपति मुर्मू के स्नान के साथ ही सारी VIP मूवमेंट ख़त्म हो चुकी हैं। ऐसे में अब आम श्रद्धालु ये सोचकर महाकुंभ की तरफ़ बढ़ रह हैं कि उन्हें संगम पर स्नान करने का रास्ता भी मिल जाएगा और सुविधायें भी, लेकिन सोचिये जितने भी श्रद्धालु महाकुंभ आ रहे हैं वो सारे के सारे ही यही बात सोचकर महाकुंभ आएंगे तो कैसी स्थिति होगी ? बस जैसी आप सोच रहे हैं कुछ उसी से मिलती जुलती। पिछले कुछ दिन की तस्वीरें देखेंगे तो सोच में पड़ जाएंगे कि महाकुंभ इस वक़्त जाये या फिर प्लान कैंसिल कर दें।
प्रयागराज आ रहे श्रद्धालुओं की वजह से बस इसी इसी क्षेत्र में जाम नहीं लग रहा बल्कि इसका असर अयोध्या से लेकर बनारस में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु बनारस और अयोध्या का रुख़ कर रहे हैं इसलिए तीनों शहरों में जाम के बुरे हालात बने हुए दिखाई दिये। हालांकि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने नई व्यवस्थाएं कर रही है, जाम को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है, इसीलिए प्रशासन ने शहर में कई जगह पर चार पहिया वाहन की एंट्री को बैन भी कर दिया है।
अब चूंकि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है तो उसे देखते हुए भी विशेष यातायात व्यवस्था की जा रही है लेकिन इसी बीच सीएम योगी एक्शन मोड़ में नज़र आये हैं। दरअसल महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने एक बैठक बुलाई जिसमें सीएम ने ADG रैंक के दो IPS अफ़सरों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने ADG ट्रैफिक को तो सस्पेंड तक करने की चेतावनी दे डाली। दरअसल जानकारी मिल रही है कि ADG भानु भास्कर पर सीएम योगी जमकर भड़के। उन्होंने पहले तो मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर सवाल पूछा, उन्होंने पूछा कि ये ज़िम्मेदारी किसकी बनती है ?
जानकारी तो ये भी मिल रही है कि अब व्यवस्थाओं की पूरी ज़िम्मेदारी यूपी के ADG क़ानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश को दे दी गई है। ट्रैफ़िक जाम से श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी देख सीएम ख़ुद इतने परेशान हुए कि आनन फ़ानन में ये बैठक बुलाई और इसमें दोनों ADG ट्रैफिक की जमकर क्लास लगाई है। CM योगी ने प्रयागराज के दोनों ADG भानु भास्कर और सत्यनारायण की क्लास लगाते हुए कहा "जिस तरह से आला अधिकारी मेले के प्रमुख स्नान के दौरान से नदारद रहे, उसे देखते हुए कई अधिकारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है। पूरे प्रयागराज की ज़िम्मेदारी आप लोगों पर थी लेकिन चाहे भगदड़ का दिन हो या फिर आम दिनों की भीषण ट्रैफ़िक अव्यवस्था, आप लोगों ने ग़ैर ज़िम्मेदाराना काम किया है।
दूसरी तरफ एडिशनल कमिश्नर प्रयागराज ने कहा "आज ट्रैफ़िक कम है, हम लगातार काम कर रहे हैं। ट्रैफिक अब स्मूद हैं। मैं और पूरी टीम इस पर काम कर रही है। दो प्वाइंट पर सारा ट्रैफिर मैनेजमेंट हो रहा है। सात रूट हैं। मैं शहर के हर जगह घूम रहा हूं। कोई प्रॉब्लम नहीं है।