Yogi का ऐसा भौकाल Mamata हों या Kejriwal सबको पछाड़ दिया
जिस बीजेपी को उत्तर प्रदेश की अस्सी में से कम से कम सत्तर सीटें जीतने की उम्मीद थी। उस बीजेपी को यूपी वालों ने महज 33 सीटों पर समेट दिया। जिसके बाद तो मानो दिल्ली में हड़कंप मच गया और ये खबरें आने लगीं कि योगी आदित्यनाथ पर हार का ठीकरा फोड़ कर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया जाएगा लेकिन योगी तो ठहरे योगी उन्हें कुर्सी से हटाने की बात तो छोड़ ही दीजिये, योगी कुर्सी पर भी बरकरार हैं और अब तो देश के तमाम दिग्गज मुख्यमंत्रियों को पछाड़ कर नंबर वन मुख्यमंत्री बन गये हैं। जो सबूत है कि बीजेपी यूपी में भले ही कम सीटों पर सिमट गई हो लेकिन योगी का भौकाल अभी भी यूपी ही नहीं पूरे देश में है।
दरअसल दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान में तीस राज्य ऐसे हैं। जिसकी कमान कोई ना कोई मुख्यमंत्री संभाल रहा है।जिनमें कुछ मुख्यमंत्री तो ऐसे भी हैं… जो लंबे समय से राज्य की कमान संभाल रहे हैं। जिनमें एक नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है। जो साल 2011 से बंगाल की सत्ता संभाल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पिछले नौ साल से दिल्ली की सत्ता संभाल रहे हैं लेकिन इसके बावजूद बात जब देश के नंबर वन मुख्यमंत्री की आई तो ऐसे तमाम मुख्यमंत्रियों को पछाड़ कर योगी आदित्यनाथ देश के नंबर वन मुख्यमंत्री बन गये।
दरअसल इंडिया टूडे ग्रुप ने मूड ऑफ द नेशन नाम से देश भर में एक सर्वे किया है। जिसमें एक लाख 36 हजार से भी ज्यादा लोगों से देश के नंबर वन मुख्यमंत्री को लेकर सवाल किया और जब नतीजे आए तो एक बार फिर सीएम योगी देश के नंबर वन मुख्यमंत्री साबित हुए। सर्वे के मुताबिक…
देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री योगी
33.2% लोगों ने UP के सीएम योगी आदित्यनाथ को अच्छा मुख्यमंत्री माना
13.8% लोगों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अच्छा मुख्यमंत्री माना
9.1% लोगों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को अच्छा मुख्यमंत्री माना
4.7% लोगों ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को अच्छा मुख्यमंत्री माना
4.6% लोगों ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को अच्छा मुख्यमंत्री माना
ये आंकड़े बता रहे हैं कि सबसे ज्यादा यानि 33 फीसदी लोग योगी को ही सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री मानते हैं। जबकि दूसरे नंबर मौजूद सीएम केजरीवाल और तीसरे नंबर पर मौजूद सीएम ममता बनर्जी तो दूर दूर तक कहीं नहीं हैं। इसी बात से समझ सकते हैं कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी को यूपी में भले ही कम सीटें मिली हों लेकिन भौकाल तो आज भी योगी का ही है। इतना ही नहीं ये आंकड़े इस बात का भी सबूत हैं कि यूपी की जनता ने इस बार के लोकसभा चुनाव में योगी तुमसे बैर नहीं मोदी तेरी खैर नहीं की तर्ज पर बीजेपी को सबक सिखाया है क्योंकि अगर वाकई योगी से लोगों को नफरत होती तो वो देश के नंबर वन मुख्यमंत्री नहीं बनते और हां इस आंकड़े के बाद कम से कम उन विरोधियों को भी अब चुप्पी साध लेनी चाहिए। जो दिन रात योगी को सत्ता से हटाने का एजेंडा चलाया करते हैं।