गरीब महिला का टूटा घर देख Yogi का पारा हुआ हाई, फिर देखिये क्या हुआ ?
दरअसल गोरखपुर के दौरे पर गये सीएम योगी इस दौरान टीपीनगर फ्लाईओवर और सिक्सलेन मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। पैदल ही निरीक्षण करने निकले सीएम योगी जब देवरिया बाईपास मोड़ पर पहुंचे तो इसी दौरान उनकी नजर एक टूटे फूटे टीन शेड पर पड़ गई। जहां एक खड़ी एक महिला अपने बच्चों के साथ सीएम योगी को निहार रही थी, तभी सीएम योगी रुके और उस महिला को अपने पास बुलाकर पूछा।
योगी और महिला के बीच सवाल-जवाब
क्या आप यहीं रहती हैं जिस पर महिला ने हां में जवाब दिया, फिर दोबारा सीएम योगी ने पूछा- पक्का आवास क्यों नहीं बना है, जिस पर महिला ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला दिया तो इसके बाद सीएम योगी ने एक और सवाल किया कि क्या ये जमीन आपकी है, क्या आपको पीएम आवास नहीं मिला है ? जिस पर महिला ने बताया जमीन तो मेरी है लेकिन पीएम आवास नहीं मिल सका है।
मंजू नाम की महिला ने जैसे ही अपनी मजबूरी बताई सीएम योगी तुरंत एक्शन में आ गये और पास ही खड़े अधिकारियों को निर्देश दे दिया कि इस महिला को पक्का आवास उपलब्ध करवाएं, साथ ही अगर इस परिवार की जमीन विकास कार्य के चलते अधिग्रहण के दायरे में आई हो तो मुआवजा भी जल्द दिया जाए।
सीएम योगी के एक आदेश के बाद जब गरीब महिला को घर मिला तो मंजू नाम की इस महिला ने कहा -मुख्यमंत्री की कृपा से अब हमारे परिवार की समस्या दूर हो जाएगी और पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हो जाएगा ।
सीएम योगी ने जिस तरह से एक गरीब महिला की ऑन द स्पॉट मदद की, सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है। पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा.- शनिवार को CM गोरखपुर में एक फ्लाईओवर का मुआयना कर रहे थे, तभी उनकी नजर टिन शेड में रह रहे गरीब परिवार पर पड़ी, उन्होंने तुरंत उस परिवार को PM आवास योजना में एक मकान उस परिवार को देने का आदेश दिया, मुख्यमंत्री योगी जी का बेहद मानवीय कृत्य, आभार योगी जी।
पत्रकार सूर्यकांत ने लिखा-आवास की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से पक्का भरोसा मिलने से मंजू की आंखें खुशी से छलक उठीं, उन्होंने हाथ जोड़कर सीएम का आभार व्यक्त किया, मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद मंजू ने कहा, ‘धन्य हैं महाराज जी, उनकी कृपा से अब हमारे परिवार की समस्या दूर हो जाएगी और पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर सीएम योगी के फैसले की कुछ इसी तरह से तारीफ हो रही है,तो वहीं आपको बता दें सीएम योगी का ये फैसला बता रहा है कि, बात जब भी गरीबों को उनका हक देन की आती है तो सीएम योगी इसी तरह से फैसला ऑन द स्पॉट लेने में भी पीछे नहीं हटते। और ये कोई पहला मामला नहीं जब सीएम योगी ने तुरंत ऑन द स्पॉट फैसला लेते हुए किसी गरीब महिला को सरकारी आवास दिलाया हो, सीएम योगी लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक जनता दरबार भी लगाते हैं। जहां दूर दूर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। क्योंकि वो ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि जनता दरबार में जो भी समस्याएं आती हैं। उस समस्या का हंड्रेड परसेंट गारंटी के साथ समाधान निकालता है, क्योंकि खुद सीएम योगी समस्याएं सुनते हैं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को ऑन द स्पॉट एक्शन लेने के निर्देश देते हैं। इसीलिये कोई उन्हें माफियाओं का काल कहता है तो कोई गरीबों का मसीहा।