Modi की शपथ में जो हुआ उसे देख कर Yogi भी खुश हो जाएंगे
किन्नर समाज को मोदी ने दिया सम्मान
आजादी के बाद कई प्रधानमंत्रियों ने देश की सत्ता संभाली लेकिन शायद किसी प्रधानमंत्री ने अपने शपथ ग्रहण में उस किन्नर समाज को बुलाया होगा।जिन्हें समाज में लंबे समय तक वो स्थान नहीं मिल सका जो मिलना चाहिए था। ये सम्मान दिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने जिन्होंने राष्ट्रपति भवन में जब लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।तो इस शपथ ग्रहण में किन्नर समाज को भी बुलाया, जिससे गदगद एक मेहमान किन्नर ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा कि मोदी जी के शासन में अब ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी कई अधिकार मिल रहे हैं।
देश के तमाम किन्नरों के साथ ही योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर को भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में खासतौर पर बुलाया गया था।जिसे देख कर सीएम योगी भी बहुत खुश होंगे। क्योंकि जिस किन्नर को उन्होंने दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया, उन्हें पीएम मोदी ने अपने शपथ ग्रहण में बुलाया।इस खास मौके पर सोनम किन्नर ने एक बयान में बताया कि-
इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में किन्नर समाज को बुलाया गया है, पीएम मोदी ने विशेष तौर पर मुझे और किन्नर समाज के साथियों को निमंत्रण भेजा था, उन्होंने खुद मुझे फोन किया और यहां बुलाया था, नरेंद्र मोदी कलियुग के राम हैं जो अहिल्याओं को बुलाए।
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में पहुंचीं सोनम किन्नर को इस बात की भी उम्मीद है कि जिस तरह से उन्होंने अपने शपथ ग्रहण में किन्नर समाज को बुलाया,उसी तरह से अपनी कैबिनेट में भी किसी किन्नर को मंत्री बनाएंगे। हमें पक्का उम्मीद है। हालांकि जब उनसे कहा गया कि मंत्रियों के नाम कंफर्म हो चुके हैं, तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब भी कुछ फैसला ले सकते हैं मोदी है तो मुमकिन है।