Yogi का स्टेडियम से विरोधियों को संदेश, सियासी गोल से पहले ‘किक ऑफ’
सात दशकों के इंतजार के बाद यूपी में फुटबॉल की धमाकेदार वापसी हुई जहां यूपी के लखनऊ में ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच हुए चीफ मिनिस्टर कप मुकाबले का, जहां मोहन बागान ने शूटआउट तक खिंचे मुकाबले में 4-3 से जीत दर्ज की राजधानी लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले की शुरूआत । सीएम योगी ने खुद फुटबॉल को किक करके की । जिसकी काफी दिलचस्प तस्वीरें सामने आईं ।अब जब दोनों ही टीमें बंगाल की थी तो इन तस्वीरों को देखकर लोग ये कहने लगे की योगी ने एक सख्त और कड़ा संदेश ममता दीदी को दिया है ।
Yogi तो योगी हैं। योगी का स्टाइल, चाल और कड़क लहजा सिर्फ बुरे काम करने वालों के लिए ही नही जो बुरा काम करने का सोचने भी लगे उसके लिए भी काल से कम नही है ।योगी जब बोलते हैं तो विरोधियों के पसीन छूटने लगते हैं। योगी का अंदाज़ निराला है। योगी का क्रेज ऐसा है कि हर कोई अपने राज्य में योगी की मांग करने लगा है ।योगी का चाबुक और बुलडोजर माफियाओं के सपने में आते हैं। बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की नीति और शासन की तारीफ अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी होती है।
योगी का एक अलग अंदाज अब फुटबॉल स्टेडियम में देखने को मिला..जहां से विरोधियों को योगी ने ऐसा संदेश दे डाला कि विरोधी भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। योगी ने ये बता दिया कि अगर टकराओगे तो चूर चूर हो जाओेगे । वैसे तो योगी का ये अलग अंदाज में विरोधियों को बताना था। कि सामने ना आना वरना। समझ रहे हो ना । वैसे तो इसे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए खास चेतावनी मानी गई। कैसे ये बताएंगे लेकिन पहले जानिए ये तस्वीरें आखिर है कहां कि।दरअसल, सात दशकों के इंतजार के बाद यूपी में फुटबॉल की धमाकेदार वापसी हुई।
मौका था देश की शीर्ष क्लब ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच हुए चीफ मिनिस्टर कप मुकाबले का, जहां मोहन बागान ने शूटआउट तक खिंचे मुकाबले में 4-3 से जीत दर्ज की। राजधानी लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले की शुरूआत । सीएम योगी ने खुद फुटबॉल को किक करके की। जिसकी काफी दिलचस्प तस्वीरें सामने आईं। अब जब दोनों ही टीमें बंगाल की थी तो इन तस्वीरों को देखकर लोग ये कहने लगे की योगी ने एक सख्त और कड़ा संदेश ममता दीदी को दिया है। वही ममता दीदी को जिन्होंने कुछ दिन पहले यूपी को धमकी दी थी। कि अगर बंगाल जला तो यूपी और बाकी राज्य भी जलेंगे।
उस वक्त असम के सीएम हिमंता ने तो दीदी को कायदे से समझा दिया था लेकिन अब योगी ने एक अलग अंदाज में दीदी को चेतावनी दे डाली है। यही नहीं ये चेतावनी उनके बाकी विरोधियों के लिए भी है क्योंकि उपचुनाव से पहले यूपी की सियासत गर्मायी हुई है। और अभी तो शांत रहकर फुटबॉल की मदद से चेतवानी दी गई लेकिन इससे पहले भी फुटबॉल के उदाहरण से मजे लेते हुए सपा के बड़े नेता और अखिलेश के चाचा की खूब खिचांई की थी।
सुना आपने तो ये है योगी का अंदाज जिससे सब खौफ खाते हैं। और डरते हैं कि योगी के सामने टिक पाना मुश्किल है।