योगी के तुरुप के इक्के ने अयोध्या में काटा बवाल, बड़े बड़े नेताओं की बत्ती गुल
मिल्कीपुर विधानसभा सीट योगी आदित्यनाथ के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है, बाबा गोरखनाथ पिछली बार यहां से 12 हजार वोटों से हारे थे, अब इस अंतर को कम करने के लिए योगी ने यहां मंत्रियों की फौज उतार दी है, और अब योगी अपना ट्रंप कार्ड निकालने वाले है, और वो ट्रंप कार्ड है पासी समाज।