Advertisement

Uttarakhand : जैन मुनियों के साथ अभद्रता करना Youtuber को पड़ा भारी, Action में धामी सरकार

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक शख़्स जैन मुनियों के साथ अभद्रता करता दिख रहा था, उनके समाज के रिवाजों पर सवाल उठा रहा था, अब इसी को लेकर सीएम धामी ने एक्शन लिया है, जिसके बाद यूट्यूबर माफी मांगता नज़र आया है।
Uttarakhand : जैन मुनियों के साथ अभद्रता करना Youtuber को पड़ा भारी, Action में धामी सरकार
Uttarakhand : फ़ोन उठाओ कैमरा लगाओ । पब्लिक प्लेस पर जाओ वीडियो बनाओ। बन गए तुम पत्रकार ? दो लाइन इस सरकार के बारे में बोल दो लाइन उस सरकार के बारे में बोल दो। बन गए तुम पत्रकार । चारधाम की यात्रा पर जाने वाले जैन मुनियों को पकड़ लो, उनसे उनके धर्म के बारे में कुछ ऐसा पूछ लो जिससे तुम्हारे वीडियो को व्यूरशिप मिल जाए। बन गए तुम पत्रकार ? नमस्कार मेरा नाम है । ABC । और आप देख रहे हैं। XYZ Channel । अब बन गए तुम पत्रकार। नहीं मेरे भाई ऐसे पत्रकार नहीं बनते हैं। सच बताऊँ तो ऐसे तो Youtuber भी नहीं बनते हैं।


व्यूज के चक्कर में, चंद पैसे कमाने के चक्कर में या फिर वायरल होने के चक्कर में इतना मत गिरो ।कि ये सब तो हो ना पाए और तुम थाने जरुर पहुंच जाओ। जैसा एक So called Youtuber के साथ हाल ही में हुआ। मामला उत्तराखंड से है। खुद को Cool दिखाने के चक्कर में एक लड़के ने जैन मुनियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। उनके निर्वस्त्र घूमने पर सवाल उठाए और अपनी बुद्धिजीवि दिमाग से कई ऐसे सवाल निकाले जो सामने वाले को नीचा दिखना के लिए काफी थे।

सामने खड़े जैन मुनि चूंकि इतने शांत थे, सौम्य थे, हिंसा से दूर थे इसलिए हर एक बेतुके सवाल का जवाब बहुत प्यार से देते रहे ।लेकिन भाई साहब का पेट नहीं भरा तो और कुरेदते रहे और बाद में अपना Conclusion भी दे दिया कि भाई मेरे हिसाब से तो इन्हें कपड़े पहनने चाहिए। एक मिनट ।आपके हिसाब से ? आप कौन ? खैर, आप जो कोई भी हो इसका जवाब अब जेल में देना होगा क्योंकि उत्तराखंड की धामी सरकार ने बिना वक़्त जाया किए कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में नीली शर्ट पहने एक लड़के ने जैन मुनियों से कुछ अमर्यादित सवाल पूछे। उनके जवाब से असहमत होकर उनसे बहस करने लगा। फिर ख़ुद ही इसका वीडियो भी बनाने लगा। वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद से ही जैन समाज के लोग नाराज़ बताए जा रहे हैं। मामला टिहरी के देवप्रयाग थाने का है। ज़ाहिर है वीडियो के सज्ञान में आते ही राज्य के मुख्यमंत्री से जैन मुनियों का अपमान बर्दाश्त नहीं हुआ।

अब सोचिए वो सीएम जो सारे धर्मों को एक साथ लेकर चलने पर भरोसा रखते हैं, वो सीएम जिन्होंने चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना दिन रात एक कर रखा है ।वो सीएम जो ख़ुद श्रद्धालुओं के बीच उतर जाता है कि उन्हें कहीं कोई दिक़्क़त तो नहीं हो रही। उस सीएम से किसी समाज के या किसी धर्म के मुनियों का अपमान कैसे बर्दाश्त होता। तुरंत डीजीपी को निर्देश दिया जिसके बाद DGP अभिनव कुमार ने STF को जाँच सौंप दी है। 


युवक के ख़िलाफ़ 153A, 295A और 67A आईटी के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। धामी से निर्देश मिलते ही उत्तराखंड पुलिस एक्शन में नज़र आ रही है। इसी के साथ जैन अनुयायियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। बिना वक्त गवाए उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने जिस तरह से इस मुद्दे को कंट्रोल किया वो वाक़ई काबिल ए तारीफ़ है और बाक़ी राज्यों के सीएम धामी से ये तरीक़ा सीख सकते हैं।

बहरहाल इसी वीडियो को शेयर करते सचिन नाम के एक यूज़र ने लिखा था- "ये है चमोली (उत्तराखंड) का यूट्यूबर सूरज सिंह फर्स्वाण। कुछ जैन मुनि उत्तराखंड गए तो उनके कपड़े नहीं पहनकर घूमने पर इसको आपत्ति थी। इसने अमर्यादित व्यवहार करते हुए Video बनाई और वायरल की। पुलिस ने IPC सेक्शन- 153A, 295A आईपीसी एवं 67A में FIR दर्ज कर ली है, गिरफ्तारी बाकी है"

इस पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा- "जैन मुनि हैं तो आपत्ति है, कभी नांगा संतो से यह व्यवहार करना तो पता चल जाएगा"

एक और यूज़र ने लिखा -"इसीलिए कहते हैं दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद उसी गड्ढे में गिरता है"

एक और यूज़र ने लिखा- "आज कल कोई भी मोबाइल उठा कर रिपोर्टिंग करना शुरू कर देता है । इनको ज्ञान की कमी होती है ।आज कल पब्लिसिटी के लिए कोई कुछ भी करता है"

एक और यूज़र ने लिखा- "हम लोगो को हर समाज का आदर सम्मान करना चाहिए । देश की खास बात इसकी डाइवर्सिटी है जो और देशों से हमको अलग करती है । ज़रूरत है अपने अंदर एक सम्मान कि भावना लाने की । दूसरी संस्कृति को समझने की कुछ नया जानने की "।


सोशल मीडिया पर भी इस यूट्यूबर के ख़िलाफ़ कुछ ऐसी ही नाराज़गी देखी जा रही है और लोग कह रहे हैं - "तू क्या यूट्यूबर बनेगा रे ? कुछ मर्यादा, कुछ सौम्यता, लिहाज़ हर वक़्त दिलो दिमाग़ में होना जरुरी है "। हालाँकि यूट्यूबर ने अपने पेज पर एक वीडियो अपलोड कर जैन मुनियों से माफ़ी मांग ली है। खैर, आप इस ख़बर को लेकर और सीएम धामी के एक्शन को लेकर क्या राय रखते है 
Advertisement

Related articles

Advertisement