यूट्यूबर Manish Kashyap का बड़ा बयान ‘अब दो फाड़ में करने का वक़्त आ गया है’
हाल के दिनों में बांग्लादेश से जो तस्वीरें सामने आ रही है, वो विचलित करने वाले है। जिस तरह से वहाँ हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है, हिंदूओं की निर्मम हत्या हो रही है, हिंदू बेटियों और बहनों का बालात्कार हो रहा है वो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बैठे हिंदुओं का खून खौला रहा है। पर इस बारे में अब भी कुछ ऐसे राजनेता है जो बांग्लादेशी हिंदुओं की बहती खून की नदियों में अपनी राजनीति की नाँव चलाने की कोशिश में जुटे है। उन्हीं में से एक नेता है सलमान ख़ुर्शीद, जो बांग्लादेश मे हो रही हिंसा पर विवादित बयान देते है और कहते है कि बांग्लादेश जैसा हाल भारत में भी हो सकता है।इस बयान से वो क्या कहना चाहते है, वो तो हम नहीं कह सकते। लेकिन ये बयान इस बात को बताने के लिए काफ़ी है कि ऐसा नेता अमन और शांती तो नहीं चाहते। इस बयान से वो BJP के निशाने पर आ गए है। कई नेता ख़ुर्शीद पर भड़क गए और उन्हें चेतावनी दे डाली। फ़ेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जो कहा, वो सलमान ख़ुर्शीद को अपनी सोच बदलने पर मजबूर ज़रूर कर देगा।