भिक्षा यात्रा पर निकले दीपांकर महाराज ने बताई "बटेंगे, तो कटेंगे" की असलियत
आज हमारे समक्ष एक ऐसी करिश्माई शख़्सियत हैं, जिन्होंने जातियों में बंटे सनातनियों को एक करने का बीड़ा उठाया है। पहले राष्ट्र नो कास्ट,इसी नारे के साथ देशव्यापी भिक्षा यात्रा पर निकल पड़े हैं। लेकिन क्या हम हिंदुओं को एक कर पायेंगे ?आईये स्वागत करते हैं समाज सुधारक,सनातन व्यवस्था के प्रमोटर, आध्यात्मिकता गुरु और माँ भारती के युवा संत स्वामी दीपांकर महाराज जी का।