केवल 5 साल अपराध किया लेकिन चर्चा आज भी होती है, श्रीप्रकाश शुक्ला के खौफ की कहानी पूर्व IPS से सुनिए
कैसे 90 के दौर में उत्तर प्रदेश में राजनीती का अपराधीकरण हुआ, तमाम नेताओं के संबंध गुंडों से बने, एक गैगस्टर का उदय हुआ जिसका नाम श्रीप्रकाश शुक्ला था, जिसने मुख्यमंत्री तक को मारने की सुपारी ले ली, जिसका ख़ौफ़ इतना था कि कोई उसके विरोध में नहीं खड़ा हुआ, फिर उसे मारने के लिए STF का गठन हुआ, पूर्व IPS और STF के फाउंडिंग मेंबर राजेश पाण्डेय ने तमाम सच्ची घटनाएं बताई जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे