तिहाड़ जेल कैसे चलता है, अफजल गुरु के लिए कौन भावुक हुआ, सुनिए पूर्व जेलर सुनील गुप्ता से | Podcast
सुनील गुप्ता तिहाड़ जेल में 1981 से 2016 तक जेलर रहे, 35 साल तक तिहाड़ में नौकरी करने वाले सुनील गुप्ता ने 8 फांसियां देखीं, अफ़ज़ल गुरु, रंगा-बिल्ला, यासीन भटकल, इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह और केहर सिंह की फांसी देखी, इसके अलावा चार्ल्स शोभराज, शेर सिंह राणा के कारनामे देखे, JNU के छात्रों के कारनामने देखे जिसमें कहा जाता है कि निर्मला सीतारमण भी शामिल थी, ऐसे में उनसे तिहाड़ जेल और उनके कार्यकाल को लेकर एक लंबी बातचीत हुई, देखिए रोहित पांडे के साथ पूर्व जेलर सुनील गुप्ता का पॉडकास्ट