यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मोदी से लिया पंगा, अमेरिका के कहने पर बौखलाया यूक्रेन !
रूस-यूक्रेन युद्ध को शुरू हुए ढाई साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. तमाम प्रयासों के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी इस जंग के खात्मे के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है..लेकिन ये सिर्फ़ एक तंज भर था..क्या अमेरिका के कहने पर मोदी से पंगा लेने चले हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति..कैसे जेलेंस्की के दो चहरे आए सामने..समझिए विदेश मामलों के जानकार निपुण आलमबायन से..