कौन है योगी के विधायक ? जो दे रहे योगी को सीधी धमकी ,मुख्यमंत्री पद के दावेदार
उत्तरप्रदेश के लोनी से विधायक ने सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।उनका कहना है कि इतने अपराध तो सपा की सरकार में नहीं हुए ,जितने अभी हो रहे ।अधिकारी खुलेआम घूसखोरी का काम कर रहे है।और ये बात हम बर्दाशत नहीं करेंगे। बांग्लादेशी घुसपैठियें यदि गाज़ियाबाद से नहीं भगाया तो हम योगी जी से बात करूंगा ।और लखनऊ तक मोर्चा खोलूंगा ,साथ ही अखिलेश यादव के लिए कहा मैं भी काल हूँ फिर इनकी हिम्मत नहीं कुछ बोलने की ।