Kannauj में Akhilesh की बेइज्जती के बाद Mainpuri में Dimple को पड़ी गालियां? Yogi भी हैरान!
लोकसभा चुनावों में NDA बनाम INDIA गठबंधन की लड़ाई जगज़ाहिर है। यूपी आते आते ये लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है क्योंकि यहां पर समाजवादी पार्टी के नेता भी हुंकार भर रहे हैं। लेकिन इस बार सिर्फ़ इस हुंकार से या फिर विरासत में मिले जनता के प्यार से इनका काम चल पाएगा या फिर इस बार और बुरी हार होगी, इसका फ़ैसला 4 जून को हो जाएगा, लेकिन इसी बीच पिछले दो तीन दिनों में सपा के दिग्गजों के साथ जो हुआ उसने पार्टी की छीछालेदर तो करा ही दी, साथ ही ये संदेश भी दे दिया कि मुलायम के साथ ही सपा की इज़्ज़त और राजनीति दोनों चली गई |
जरा सोचिए कन्नौज जो कि सपा का गढ़ कहा जाता है, गढ़ कहने पर कन्नौज की जनता नाराज़ हो रही है | कह रही है कि विरासत कहिए गढ़ नहीं, वहां के एक मंदिर जाते है अखिलेश तो मंदिर धुलवाना पड़ जाता है। इतना ही नहीं सोचिए डिंपल को मैनपुरी जैसी जगह पर गालियां पड़ती हैं | आख़िर ये सपा के साथ हो क्या रहा है ?