अवधेश ने अखिलेश को बुरा फंसाया ! जनता बोली- ज़ुबान संभाल कर बोलो !
अवधेश प्रसाद ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया जिसमें वो मां की तुलना पत्नी से कर बैठे। अब यूं तो सांसद जी की ज़ुबान फिसलना इसे कहा जा रहा है लेकिन सवाल ये भी है कि आख़िर इतना विवादित बयान वो कैसे दे सकते हैं ? इसी को लेकर जब NMF News के संवाददाता विवेक पांडेय ने अयोध्या के लोगों से बात की तो वो भड़क गये।