भाईजान पर दिखा बिश्नोई का खौफ, जनता ने किसका दिया साथ!
जेल में बंद अपराधी लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को धमकी मिलती है जिसके बाद से सलमान खान डरे सहमे नजर आ रहे हैं।अब इसी मुद्दे पर सुनिए देश की जनता क्या कुछ कह रही है, जनता किसे अपना असली हीरो मानती है।