Bol Bharat : ‘जूतों की माला’, योगी को चुनौती देकर फंसे अवधेश !
फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी को खुली चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी 2027 में 50 सीटों से ज़्यादा ले आई तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। अवधेश प्रसाद के इसी बयान पर क्या राय रखती है अयोध्या की जनता चलिये आपको दिखाते हैं।