Bol Bharat : ‘पागल हो गये हैं’, अयोध्या की जनता ने अखिलेश को ‘रगड़’ दिया !
हाल ही में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद से ही अयोध्या की जनता काफ़ी ग़ुस्से में है। अयोध्या की जनता से हाल ही में हमारे संवाददाता ने खस बात की तो सुनिये लोगों ने कैसे अखिलेश को जमकर खरी खोटी सुना दी।