Bol Bharat : यूपी के जिस गांव से Lawrence के गुर्गों ने रची थी साज़िश, वहां से ग्राउंड रिपोर्ट रखिये
लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर्स जिन्होंने बाबा सिद्दकी हत्याकांड को अंजाम दिया, अब उनका परिवार योगी सरकार से गुहार लगा रहा है। इसी बीच आरोपियों के गाँव वालों ने जो बताया वो काफ़ी हैरान कर देने वाला है। बहराइच के उसी गांव से जहां के वो शार्प शूटर रहने वाले थे, हमारा संवाददाता विवेक पांडेय की एक रिपोर्ट देखिये।