FIITJEE ने किया बड़ा ‘घोटाला’, छात्रों की लाखों रुपये की फीस लेकर फरार !
पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित फ्रेजर रोड के संस्था फिटजी ने बच्चों से इंजीनियरिंग की तैयारी करने के नाम पर किसी से तीन लाख तो किसी से चार लाख रुपये लिए लेकिन अचानक कोचिंग बंद करके संचालक फरार हो गए हैं।