बिना ट्रेनिंग के Bihar के धाकड़ पहलवान कैसे बनाते है अपनी फिटनेस ? सुनिए उनकी दास्तान !
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव को हर कोई जानता है। फिटनेस और दौड़ के चलते उन्होंने अपना खूब नाम बना लिया है। लेकिन ऐसे ही बिहार के कई बिहारी टार्जन है जिनकी फिटनेस को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।