Modi से नफरत में Jaya Bachchan ने कर डाली ऐसी हरकरत, बुरी फंस गईं
सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं, वहीं दूसरी तरफ़ जया बच्चन अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से भी ख़बरों में आ जाती हैं। मोदी सरकार पर तंज कसने का भी जया बच्चन एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं, बीजेपी को श्राप देने वाली जया बच्चन अब मोदी सरकार के बजट पर कमेंट करके बुरी फंस गई हैं। दरअसल जया बच्चन ने बजट 2024 पर प्रतिक्रिया दी है, जया ने बजट को लेकर कहा है की ये चर्चा के लायक़ नहीं है।
Jaya Bachchan : सपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस Jaya Bachchan अपने बयानों की वजह से हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं।वहीं दूसरी तरफ़ जया बच्चन अपने अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैये की वजह से भी ख़बरों में आ जाती हैं।मोदी सरकार पर तंज कसने का भी जया बच्चन एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती हैं। बीजेपी को श्राप देने वाली जया बच्चन अब मोदी सरकार के बजट पर कमेंट करके बुरी फंस गई हैं।दरअसल जया बच्चन ने बजट 2024 पर प्रतिक्रिया दी है। जया ने बजट को लेकर कहा है की ये चर्चा के लायक़ नहीं है।मीडिया से बात करते हुए जया ने सरकार के बजट पर सवाल उठाते हुए कहा था की मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। ये कोई बजट है रिएक्ट करने वाला? यह सिर्फ नाटक है, जो वादे कागज पर रह जाते हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे।
जिस तरह से जया बच्चन ने अब बजट पर अपना रिएक्शन दिया है। वो लोगों को रास नहीं आया है।सपा सांसद जया बच्चन मोदी सरकार को घेरने का मौक़ा ढूँढती रहती हैं। लेकिन उन्हें सरकार के बजट में कुछ भी अच्छा नज़र नहीं आया है। जया बच्चन ने तो ये तक कह दिया है की सरकार ने हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए भी कुछ किया है।अब मोदी सरकार के बजट पर इस तरह की बातें बोलने वाली जया बच्चन लोगों के निशाने पर आ गई हैं और लोग जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा की - Pahle apne ghar ka drama samhal lo phir Dusre ka drama dekhna
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा की - Aunty ji gusse mai ku rehti ho aap humesha ?
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - आंटी ड्रामा तो तुम्हारे घर पर होता है सारी दुनिया को मालुम है। अजीब परिवार है, बेटी अपने पति को छोड़ देती है, पिता के पैसे के पीछे भागती है और बेटा और बहू पिता की संपत्ति के लिए तलाक ले लेते हैं।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Drama to eske gar me chal raha subne dekha ambhani ki shadi me।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Drama lady ko sab mey drama hi nazar aata hai।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - श्रीमती बैचमैन ने जीवन में कभी भी किसी चीज़ की सराहना करना नहीं सीखा.. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे यकीन है कि उसे बजट का बी समझ नहीं आया होगा।
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - Apne ghar ka tamasha bnane bali pagal aurat aish aur aradhy ko ghar se out kr diya is aurat ne disgusting।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - ड्रामा करने वालों को ड्रामा ही लगेगा आपकी गलती नहीं है।
तो देखा आपने लोग किस कदर सपा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं। मोदी सरकार के बजट को ड्रामा बताने वाली जया बच्चन अब ख़ुद ही बुरी फँस गई है। लोग जया ने कह रहे हैं की पहले ख़ुद के घर के ड्रामे से निपट लो, फिर सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करना।बता दें कि हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका की शादी में पूरा बॉलीवुड पहुँचा था। बच्चन परिवार ने भी इस शादी में शिरकत की थी, जया बच्चन और अमिताभ अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता के साथ इस शादी में पहुँचे थे। लेकिन ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुँची थी।इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए, सोशल मीडिया पर लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया कि क्या अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के 17 साल बाद तलाक लेने वाले हैं।बच्चन परिवार को लेकर तरह तरह की बातें हो रही हैं, सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं। जया बच्चन और श्वेता बच्चन की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक की लाइफ में परेशानी चल रही है।यही वजह है की जब जया बच्चन ने मोदी सरकार के बजट पर सवाल उठाए और इस ड्रामा बताया तो लोगों ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया है और उनके घर में चल रहे ड्रामे को लेकर उनकी खिंचाई कर दी।
मोदी से नफ़रत में जया बच्चन कई बार सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी कर चुकी हैं।कुछ सालो पहले संसद में जया बच्चन ने बीजेपी पर भड़ास निकालते श्राप दे दिया था।जया बच्चन ने कहा था की आप लोगों के बुरे दिन आएँगे मैं शाप देती हूँ।तब भी सपा सांसद जया बच्चन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थी।वहीं अब मोदी सरकार के बजट को ड्रामा बताकर उन्होंने अपनी फिर से फ़ज़ीहत करवा ली है।वैसे जिस तरह से जया बच्चन को ट्रोल किया जा रहा है।