Diwali पर Yogi सरकार ने Ayodhya को ऐसा सजाया Owaisi के गढ़ से आए लोग भी दंग रह गये !
रामनगरी भव्य और दिव्या दिखने लगी है। राम की पैड़ी, धर्म पथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ रंग बिरंगी रोशनियों से जगमग हो उठा है…दीपोत्सव के लिए अयोध्या में लोग देश के कोने - कोने से आए हैं… बंगाल, राजस्थान और यहाँ तक कि हैदराबाद से भी लोग अयोध्या भगवान राम की नगरी पहुँचे हैं..सुनिए हमारे संवाददाता विवेक पांडे को लोगों ने क्या बताया