अयोध्या से ‘भगाये’ गए Rahul Gandhi ,लोग बोले- उनका ख़ानदान आप जानते हैं
अयोध्यावासियों से जब राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल हुआ तो हर कोई सुब्रमण्यम स्वामी के पक्ष में आ गया। सुनिये संवाददाता विवेक से क्या बोले अयोध्यावासी ।
Rahul Gandhi : बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रह्णणयम स्वामी Rahul Gandhi की नागरिकता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पांच साल पहले गृह मंत्रालय से इसकी शिकायत करना हो या फिर डंके की चोट पर सवाल उठाना कि क्या सोनिया गांधी मोदी सरकार को ब्लैकमेल कर रही हैं ? अब तो स्वामी सीधा दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गये और याचिका लगाई है कि राहुल की नागरिकता रद्द की जाए। सुब्रह्रणयम स्वामी का दावा है कि राहुल के पास ब्रिटिश की नागरिकता है इसीलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द की जाये।
ऐसे में NMF News के संवाददाता विवेक पांडे ने अयोध्या के कुछ लोगों से इस मामले पर उनकी राय जानने की कोशिश की। बहुत ज्यादा तो लोगों को मामला समझ नहीं आया लेकिन हां जिन लोगों को सुब्रमण्यम स्वामी के दावे में दम लगा उन्होंने कैमरे पर खुलकर राहुल गांधी की धज्जियां उड़ा दी। ऐसे ही एक शख्स ने दो टूक कह दिया कि ऐसी बात है अगर तो भारत छोड़े और लंदन में जाकर बस जाएं राहुल गांधी।
यही नहीं एक दूसरे शख़्स ने तो दावा ठोक दिया कि राहुल राजनीति की वजह से देश में हैं बाकि अंतरात्मा से वो विदेशी हैं। शख़्स ने तो NMF News के संवाददाता से ही कह डाला कि राहुल के खानदान के बारे में तो आप जानते ही हैं।
राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए अयोध्यावासियों के बयान आपने सुने।