मंदिरों से हटाई गई साईं बाबा की मूर्तियाँ,यूपी वालों ने दिया जवाब
काशी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने का अभियान चलाया गया। सनातन रक्षा दल ने मूर्तियों को हटाते हुए कहा कि साईं बाबा मुसलमान थे उनका हिंदू धर्म से को लेना देने नहीं था। अब इसपर बवाल जारी है हमारे संवाददाता ने सिद्धार्थनगर में यूपी की जनता से बातचीत कर उनका मन जानने की कोशिश की है।देखिए जनता ने क्या कहा।