दीपोत्सव पर सपा संसद के नखरे देखकर यूपी वालों ने तगड़ा रगड़ दिया !
अयोध्या में दीपोत्सव भव्य और दिव्य मना। CM योगी खुद मौजूद रहे। 25 लाख दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया। मगर एक नई कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद इसमें शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा- मुझे दीपोत्सव में नहीं बुलाया गया। निमंत्रण नहीं मिला। मैं अयोध्या पहुंचा हूं, मगर कोई पास या निमंत्रण नहीं मिला। अब इसे लेकर यूपी की जनता ने उन्हें तगड़ा सुना डाला।