500 साल का इंतज़ार ख़त्म!, इस दीवाली अयोध्या में हर घर होगा जगमग !
रामनगरी भव्य और दिव्या दिखने लगी है। राम की पैड़ी, धर्म पथ, राम पथ, जन्मभूमि पथ रंग बिरंगी रोशनियों से जगमग हो उठा है…भगवान राम के मंदिर बन जाने और प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहले दिवाली है अयोध्या की भव्यता को दिखाया हमारे संवाददाता विवेक ने देखिए पूरी वीडियो