आखिर ऐसा क्या हुआ की RJD विधायक की युवाओं ने लगा दी क्लास | Bol Bharat
बिहार के युवाओं का दुख काहे ख़तम नहीं होता, कभी बेरोजगारी, कभी शिक्षा, और अब तो युवा एक प्ले ग्राउंड के लिए भी तरस रहे है। जिसको लेकर युवाओं का गुस्सा RJD विधायक पर फूटा है। बिहार के गोह विधानसभा के युवा, जिनका सपना है क्रिकेटर बनने का, लेकिन उनका सपना RJD विधायक तोड़ रहे है।