Pappu Yadav ने CM Himanta को कहा 'गुंडा' तो Bihar वालों ने दिया करारा जवाब !
कुछ दिनों से देश की राजनीति में गुंडे शब्द का खूब जिक्र हो रहा है। यहा तक की अब तो एक दूसरे को भी राजनेता गुंडा कह रहे है। जी हां, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आसाम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को गुंडा कह दिया है। पप्पू यादव के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है। उनके इस बयान पर बिहार की जनता की राय क्या है देखिए।