सोरोस को लेकर शशि थरूर का 15 साल पुराना वीडियो वायरल, सफ़ाई देते हुए बोले- सोरोस से कभी एक पैसा नहीं लिया
संसद से सड़क तक बस एक ही शोर मच रहा है कि सोरोस सोनिया का कनेक्शन क्या है.. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे कांग्रेस फँसती नज़र आ रही है ऐसे में शशि थरूर ने सफ़ाई पेश की है और कहा कि उन्होंने अमेरिकी कारोबारी और निवेशक जॉर्ज सोरोस या उनकी किसी भी संस्था से कभी भी एक पैसा नहीं लिया है