Advertisement

क्या दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के बीच हो गई साँठगाँठ, AAP ने लगाए बड़ा आरोप

दिल्ली में चुनावी दंगल तेज़ हो गया है. आम। आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे पर तेज़ी से आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.लेकिन इसी बीच आप ने दावा किया है कि केजरीवाल को रोकने के लिए कांग्रेस ने बीजेपी के साथ साँठगाँठ कर ली है. दोनों मिलकर साज़िश के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. हालाँकि आप के आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है
क्या दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के बीच हो गई साँठगाँठ, AAP ने लगाए बड़ा आरोप
दिल्ली के त्रिकोणीय मुक़ाबले ने सियासी दंगल दिलचस्प बना दिया है। एक तरफ़ नई नई योजनाओं का ऐलान कर आम आदमी पार्टी विरोधियों को फिर पटखनी देने की कोशिश में जुटी है। तो दूसरी तरफ़ ज़िंदा होने की जुगत में कांग्रेस आप के ख़िलाफ़ क़ानूनी जाल बिछा रही है। वहीं बीजेपी नए नए एंगल से सियासी दंगल में मंगल करने की कोशिश में जुटी है। लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी उस वक़्त टेंशन में आ गई। जब कांग्रेस ने आप की चुनावी योजनाओं पर संकट खड़ा कर दिया। केजरीवाल के सबसे बड़े मास्टरस्ट्रोक महिला सम्मान योजना के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए लिए हल्ला बोल दिया। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित एलजी की चौखट तक शिकायत लेकर पहुँच गए। और आख़िर में वही हुआ जिसका आप को डर था। यानी की केजरीवाल की योजना के ख़िलाफ़ एलजी ने तुरंत एक्शन लिया। और 2100 वाली महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश जारी कर दिए। डिविज़न कमिश्नर को जाँच का जिम्मा सौंपा गया। जो बीजेपी चाहती थी। उस काम को कांग्रेस ने कामयाब कर दिखाया। जिससे सवाल खड़े हो गए हैं। कि क्या दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी का सीक्रेट गठबंधन हो चुका है। क्या कांग्रेस बीजेपी को फ़ायदा देने के लिए चुनावी दंगल में उतरी है। क्योंकि जो एलजी साहब बीजेपी नेता प्रवेश शर्मा के द्वारा पैसे बाँटने वाली वीडियो पर आप की शिकायत पर शांत बैठे रहे। उन्होंने कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन लेने में बिलकुल भी वक़्त नहीं लगाया। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने खुले तौर पर आरोप लगाया है। कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस मिलकर सीक्रेट तरीक़े से चुनाव लड़ रही है। आप को रोकने की तमाम कोशिश कर रही है।


केजरीवाल ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए बीजेपी कांग्रेस का सहारा ले रही है। इस बात को बकायदा केजरीवाल ने एक एक उदाहरण पेश कर समझाया । बताया कि पूर्वांचली वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही है। क्योंकि मामला बीजेपी को घेरने का है। इसलिए कांग्रेस ने मौन धारण कर लिया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी आम आदमी पार्टी को अखर गई है। आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर कांग्रेस को बीजेपी के साथ मिलकर सीक्रेट तरीक़े से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया ।


आतिशी सीधे तौर पर कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने बीजेपी को जीताने और आम आदमी पार्टी को हटाने के लिए बीजेपी के साथगांठ की है। यही वजह है वोटरलिस्ट ने नाम कटने और बढ़ने से कांग्रेस को कोई दिक़्क़त नहीं हो रही है। कांग्रेस सिर्फ़ मैदान में आप को घेरने के लिए उतर रही है। हालाँकि आप के आरोपों का संदीप दीक्षित ने भी जवाब दिया।और आरोपों को बेतुका बताया।


दिल्ली की सियासी लड़ाई अब वोटर लिस्ट और बीजेपी-कांग्रेस के सीक्रेट गठबंधन के आरोपों पर आ गई है। आप आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है। बीजेपी कांग्रेस इन आरोपों को नकारती जा रही है। लेकिन जिस तरीक़े से चुनावी तारीख़ों की घोषणा से पहले सियासी बवाल मचा हुआ है। उससे दिल्ली का चुनाव काफ़ी दिलचस्प होता नज़र आ रहा है। क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी नदी की वो दो किनारे है जो कभी एक नहीं हो सकते। लेकिन राजनीति में कब क्या हो जाए। संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। जम्मू कश्मीर का वो दौर ही याद कर लीजिए। जब महबूबा मुफ़्ती की पार्टी से गठबंधन कर बीजेपी ने सरकार बनाई थी। जबकि दोनों ही पार्टियाँ एक दूसरे की विरोधी मानी जाती थी। लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमा की दोनों ने मिलकर सरकार बनाई। हालाँकि सरकार ज़्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई। लेकिन जिस तरीक़े से दिल्ली में आप कांग्रेस बीजेपी पर सीक्रेट गठबंधन के आरोप लगा रही है। उससे यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या जम्मू कश्मीर वाले प्लान बीजेपी दिल्ली जीतेगी ?
Advertisement

Related articles

Advertisement