Advertisement

Kadak Baat: AAP नेता का भयंकर खुलासा, 35 MLA छोड़ेंगे पार्टी, केजरीवाल बेहोश?

बिहार से आम आदमी पार्टी के ही नेता विकास कुमार ज्योति ने केजरीवाल पर तंज कसा है । और दावा किया है कि आने वाले दिनों में आप के 30-35 विधायक पार्टी छोड़ेंगे।
Kadak Baat: AAP नेता का भयंकर खुलासा, 35 MLA छोड़ेंगे पार्टी, केजरीवाल बेहोश?
शराब घोटाले में चले हंटर के बीच केजरीवाल पर एक और आफत आ गई है। एक तरफ सीएम केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट ने मुश्किलें बढ़ा दी है। तो दूसरी तरफ खबर है कि आम आदमी पार्टी के 35 विधायक पार्टी छोड़कर जा सकते हैं। क्योंकि सुनीता केजरीवाल को कमान देना तमाम नेताओं को पसंद नहीं आ रहा है। जिससे आम आदमी पार्टी में अंदर ही अंदर घमासान मचा हुआ है।  15 जून तक आप के तमाम विधायक खेला करने की तैयारी में है।  ये दावा हम नहीं कह रहे। बल्कि खुद बिहार से आम आदमी पार्टी के ही नेता ने एक चैनल को दिए इंटरव्यूह में खुलासा किया है। और इस आप नेता का नाम है विकास कुमार ज्योति।  जिन्होने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और जेल से सरकार चला रहे केजरीवाल के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए ऐसा खुलासा कर दिया है। पूरी आम आदमी पार्टी हैरान हो गई है। क्योंकि उन्हें अपनी ही पार्टी और अपने ही मुख्यमंत्री का खुले शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि । 

आम आदमी पार्टी बारूद के ढेर पर बैठी हुई है।15 जून के अंदर पार्टी में महा टूट होने वाली है 30-35 विधायक एक साथ पार्टी छोड़ने वाले हैं नेता और कार्यकर्ता विक्षुब्द हैं । पार्टी में डिक्टेटरशिप कायम हो गई है हम उम्र होने के बावजूद संजय सिंह जी राजमाता सुनीता केजरीवाल के पैर छू रहे हैं अब इस पार्टी में भी पैर छूने वाली संस्कृति पनप गई है। 

तो ये बात काफी वक्त से निकलकर सामने आ रही है।  कि जबसे केजरीवाल ने जेल से सरकार चलाने। और बाहर पार्टी के कमान सुनीता केजरीवाल को देने का फैसला लिया है। तबसे पार्टी के अंदर बवाल मचा हुआ है।क्योंकि केजरीवाल ने एक झटके में ही पार्टी के बड़े नेताओं को दरकिनार कर दिया। कुर्सी घर से बाहर ना चली जाए। इसलिए खुद जेल से ही सरकार चलाने की नौटंकी कर रहे हैं। फिर चाहे दिल्ली का विकास हो या ना हो। फिर चाहे जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करे। जेल में बैठे सीएम साहब को मानों कोई फर्क ही नहीं पड़ता। इस बात का खुलासा खुद आम आदमी पार्टी के ही नेता विकास ने खुलेतौर पर कर दिया है।  इसके आगे जो बात कही। उसे सुनकर तो केजरीवाल का सिर ही चकरा जाएगा। क्योंकि विकास कुमार ज्योति ने केजरीवाल को इस्तीफा ना देने पर भी खरीखोटी सुनाई और कहा खुलासा किया कि

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल में जाने के बाद 2 दिन में उनसे इस्तीफा ले लिया गया लेकिन आखिर क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल पद नहीं छोड़ रहे हैं।  झारखंड में भी जब हेमंत सोरेन को लगा कि वह जेल जाएंगे तो उन्होंने मुख्यमंत्री पद का त्याग कर दिया। यदि आरोप लगा है और वह जेल में है तो लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था। ऐसा लग रहा है पार्टी में अरविंद केजरीवाल के लिए अलग नियम है और दूसरे के लिए अलग नियम। 

विकास कुमार ज्योति की नाराजगी यहीं खत्म नहीं हुई ।आगे तो उन्होने केजरीवाल की तुलना सोनिया गांधी तक से कर दी। और कहा जिस पार्टी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आम आदमी पार्टी बनी। आज संयोग देखिए सत्ता के लालच में उसी के साथ केजरीवाल खड़े है। 

कांग्रेस की परिवारवाद की नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी बनी थी और जब पार्टी बनी थी तो जिसे भ्रष्टाचार के आरोप में जेल डालने की बात करती थी उसके साथ आज पार्टी खड़ी है। पार्टी में कई वरिष्ठ नेता है संजय सिंह भी हैं। लेकिन संजय भी महाभारत के धृतराष्ट्र जैसे हैं।अपने समकक्ष होने के बावजूद चापलूसी के लिए मंच पर उन्होंने सुनीता केजरीवाल जी का पैर पकड़ लिया और उन्हें प्रमोट कर रहे हैं। जिन राजनीतिक दलों के आचरण के विरोध में यह पार्टी बनी थी।उन्हीं का आचरण पार्टी अपना रही है जिसके कारण पार्टी के नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है ।

आम आदमी पार्टी के नेता विकास कुमार ज्योंति के भयंकर खुलासे ने आम आदमी पार्टी में भूचाल ला दिया है। केजरीवाल क्या उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के भी होश उड़ गए हैं। क्योंकि इस बार किसी और ने नहीं। बल्कि उनकी की पार्टी के उन्हें ने अपने मुखिया को बेनकाब किया है । सबसे बड़ी बात तो ये है कि अब विकास केजरीवाल की चालाकियों से परेशान होकर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि ये वही विकास ज्योति हैं जो पटना में पहली बार जब इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी ।इसमें इन्होंने एक बड़ा पोस्टर लगाकर अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री का दावेदार बताया था।  उसी समय इन्होंने दावा किया था कि नीतीश कुमार एक महीने के अंदर पार्टी छोड़ देंगे । खैर उनका नीतीश कुमार वाला दावा तो ठीक साबित हुई।लेकिन अब उन्होने 35 आप विधायकों के पार्टी छोड़ने की बात की है ।अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में केजरीवाल की सरकार गिर जाएगी ।जिस कुर्सी के लिए केजरीवाल जेल में भी चालाकी दिखा रहे हैं।वो कुर्सी चंद मिनटों में उनसे छिन जाएगी ।तो जाहिर सी बात है जिस तरीके से आप नेता ही केजरीवाल का विरोध कर रहे हैं। उससे जल्द ही एक बड़े भूचाल की खबर आम आदमी पार्टी में सुनने को मिल सकती है ।


Advertisement

Related articles

Advertisement