Advertisement

Kadak Baat: UP में AAP MLA को गुंडागर्दी दिखाना पड़ा भारी, UP Police ने सिखाया सबक!

नोएडा में पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी दिखाना आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे को महंगा पड़ गया है विधायक और बेटे दोनों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

Author
08 May 2024
( Updated: 11 Dec 2025
04:23 AM )
Kadak Baat: UP में AAP MLA को गुंडागर्दी दिखाना पड़ा भारी, UP Police ने सिखाया सबक!
एक तरफ अमानतुल्लाह खान पर ईडी का डंडा चल रहा है।  वक्फ बोर्ड घोटाले में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है।  धमकी देने जैसे 18 मुकदमें दर्ज है।  शिंकजा कस रहा है।  दूसरी तरफ अमानतुल्लाह खान के लिए उनका बेटा काल बन गया है… अमानतुल्लाह खान के बेटे की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  तस्वीरों में साफ तौर पर सत्ता के रसूख में विधायक के बेटे की गुंडागर्दी देख सकते हैं।  कैसे खुलेआम सड़कों पर गुंडागर्दी दिखा रहा है।  लोगों के साथ मारपीट करने के लिए भाग रहा है।  

मामला नोएडा के सेक्टर 95 के पेट्रोल पंप का हैं।  यहां विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा दादागिरी दिखाते हुए पहले तो फिलिंग स्टेशन की लाइन तोड़कर आगे बढ़. गया।  जब उसका विरोध किया गया तो।  हंगामा काटते हुए बवाल करने लगा।  बात यहीं नहीं थमी।   पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उन्हें पेट्रोल देने से मना किया तो विधायक जी के बेटे ने मारपीट शुरू कर दी। गाली गलौज करते हुए गाड़ी से डंडा उठाकर मारने के लिए भागता नजर आया।  इस दौरान पेट्रोल पंप पर काफी हंगामा हो गया।  भीड़ जुट गई।  घंटों तक बवाल कटने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।  जिसके बाद क्या था।  पुलिस ने गुंडगर्दी दिखा रहे विधायक के बेटे को तुरंत सबक सिखा दिया।  ना सिर्फ बेटे पर केस दर्ज किया।  बल्कि विधायक के खिलाफ भी FIR कर दी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है…खैर बेटे के साथ साथ अमानतुल्लाह खान पर इसलिए FIR दर्ज हुई है कि कार में बैठे आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में कर्मचारियों को धमकाया है।  और उसका भी सीसीटीवी सामने आ गयाहै।   तो ऐसे में दोनों को दबंगाई दिखाना महंगा पड़ गया है।   वहीं पूरे मामले नोएडा नोएडा के DCP का कहना है कि बेटा किसी का भी हो कानूनी कार्रवाई की जाएगी । 

वहीं पेट्रोल पंप संचालक का आरोप है कि विधायक के बेटे और समर्थकों के साथ पंप पर आए और पहले पेट्रोल लेने को लेकर कहासुनी करने लगे। जब उनसे लाइन में आकर ईंधन लेने को कहा तो समर्थकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। समर्थकों ने कार में रखे औजारों से हमला किया।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिना देरी किए कार्रवाई शुरू कर दी है। क्योंकि ये मामला यूपी का है।  सीएम योगी गुंडागर्दी दिखाने वालों को साफ मैसेज दे चुके हैं।  कि जो यूपी में आंख दिखाएगा बक्शा नहीं जाएगा।  अपराध किसी भी हालत में यूपी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।   बता दें की अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक हैं।  वो भी किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में बने रहे हैं।  हालही में अमानतुल्लाह खान को वक्त बोर्ड घोटाले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।  उसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।  अमानतुल्लाह खान पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है।  और अब बेटे की गुंडागर्दी ने उनकी किरकिरी करवा दी है।  

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें