Advertisement

Kadak Baat: मंच पर Arvind Kejriwal ने किया भयंकर खुलासा, कांप गए Kharge-Mamata

चुनावी रैली के दौरान केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर बीजेपी दोबारा चुनाव जीत गई तो विपक्ष के कई बड़े नेता जेल जाएंगे.
Kadak Baat: मंच पर Arvind Kejriwal ने किया भयंकर खुलासा, कांप गए Kharge-Mamata
एक कहावत है।  हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे… इस बात को जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने सच करने की कोशिश की है।  दरअसल जेल से आते ही केजरीवाल इस कदर एक्टिव हो गए हैं।  कि ना जाने कौनसा युद्ध जीत लिया हो… इस बार केजरीवाल ने मंच संभालते ही ना सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे की नींद उड़ा दी।  बल्कि ममता और राहुल तेजस्वी, उद्धव सबके होश ही फाख्ता कर दिए हैं।  केजरीवाल ने छुटते ही ऐलान कर दिया है कि अब जेल जाने की बारी राहुल गांधी, खड़गे, और ममता बनर्जी तेजस्वी उद्धव की आ गई है।  अब जोश जोश में सीएम साहब बोल तो गए।  लेकिन अपने लिए नई आफत भी बुला ली. 

केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि अगर 2024 में बीजेपी चुनाव जीत गई तो विपक्ष के बड़े बड़े नेताओं को जेल जाना तय है।  अब केजरीवाल की बात तुक्का है।  या फिर वो इशारा कर रहे हैं कि विपक्ष के जितने भी नेता घोटाले में फंसे हुए हैं… उनका जेल जाने का वक्त पास आ गया है… तो चलिए जितने विपक्ष के नेताओं का नाम केजरीवाल ले रहे हैं।  पहले उनका ही काला चिट्ठा खोल देते हैं।  तो सबसे पहले तेजस्वी यादव की बात करते हैं।  तेजस्वी यादव पर खुद जमीन के बदले नौकरी देने के मामले यानी रेलवे भर्ती घोटाले में ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है।  जांच चल रही है।  कई बार तेजस्वी से पूछताछ भी हो चुकी है संपत्ति तक जब्त हो चुकी है।  सिर्फ तेजस्वी ही नहीं लालू राबड़ी और बेटियों तक पर ईडी शिकंजा कस चुकी है।  तो कभी भी तेजस्वी जेल जा सकते है। 

रही बात ममता बनर्जी की तो बंगाल में टीएमसी नेताओं ने इतने घोटाले किए हैं।  कि किसी की भी जांच की आंच ममता दीदी पर भी गिर सकती है।  केरल से सीएम के घर तक भी ईडी पहुंच चुकी है मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में उनकी बेटी वीना विजयन घिरी हुई है।  उनकी कंपनी पर घोटाले के आरोप है।  तो ऐसे में यहां भी सीएम साहब घिरते दिख रहे हैं।  तो ये वो नेता हैं जिनपर पहले से जांच चल रही हैं औऱ ईडी कभी भी इन लोगों पर शिकंजा कस सकती है।  बावजूद उसके भी केजरीवाल मंच पर चढ़कर ऐसे माहौल बना रहे हैं।  जैसे विपक्ष के नेता पाक साफ हैं कोई घोटाला नहीं किया है।  केजरीवाल के सुर में सुर टीएमसी नेताओं ने भी मिलाना शुरू कर दिया।  कह रहे हैं बीजेपी कितनी भी साजिश रच ले ममता का कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। 
 
विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के दावे से साथ साथ केजरीवाल ने एक और भयंकर दावा किया।  और इस दावे में उन्होने कहा की मोदी के बाद प्रधानमंत्री अमित शाह बनने वाले हैं। और इस बार बीजेपी की जीत होते ही यूपी से योगी आदित्यनाथ का पत्ता भी साफ किया जा सकता है।   
 
बेतुके बयान देकर केजरीवाल अपने मन को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।  लेकिन इस कोशिश पर तब पानी फिर गया।  जब बीजेपी नेताओं ने साफ कर दिया कि बीजेपी किसी को दरकिनार नहीं करती।  बल्कि पार्टी में पुराने नेताओं के साथ साथ नए नेताओं को भी मौका दिया जाता है।  और तो और ये भी साफ कर दिया इस बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री भी मोदी ही बनेंगे… और यूपी की कमान भी योगी की संभालते रहेंगे।  तो चलिए जाते जाते अमित शाह का वो बयान सुनवाते हैं।  जिसमें उन्होने एक मिनट में केजरीवाल की बोलती बंद कर दी है।  
Advertisement

Related articles

Advertisement