दिल्ली में BJP की बैठक होते ही CM YOGI ने यूपी में किया खेला, अधिकारियों को दिए तगड़े निर्देश
यूपी में हार पर मंथन के बीच सीएम योगी एक्शन मोड में आ गए हैं । अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक की है। राज्य में तमाम विभागों में कामकाज को लेकर निर्देश दिए हैं।
CM YOGI : नरेंद्र मोदी जल्द ही तीसरी बार सत्ता के सिंहासन पर बैठने वाले हैं ।लेकिन उससे पहले उन तमाम राज्यों पर मंथन चल रहा है। जहां बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा है। गिनती में सबसे पहले आता है ।उत्तर प्रदेश ।जहां चुनावी नतीजे बहुत चौंकाने वाले रहे । क्योंकि इस बार बीजेपी को सिर्फ 80 में से 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा। और अखिलेश बाजी मारते हुए 37 सीटें अपने कब्जे में ले गए ।खैर इस हार के कारण पर मंथन के बीच CM Yogi एक्शन मोड में आ गए हैं ।
ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं।कमियों को पूरा करने की कोशिश में जुट गए हैं ।हालांकि कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कम सीटें आना ।योगी की हार नहीं ।बल्कि बीजेपी की हार है ।क्योंकि उसके पीछे के कारण और जिम्मेदार खुद मोदी और अमित शाह रहे हैं । खैर इस मुद्दे पर आएंगे आगे ।लेकिन उससे पहले सीएम योगी के ताबड़तोड़ एक्शन पर बात करते हैं। दरअसल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया है ।
सीएम योगी ने कहा कि जिन भी विभागों में नियुक्ति की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजी जाए।
सीएम ने कहा- नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सही तरीके से परीक्षण कर लिया जाए।
सीएम ने ये भी निर्देश दिया है कि चयन प्रक्रिया की समय सीमा भी तय की जाए।
योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को समयबद्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए विभागीय मंत्रियों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाए रखने की नसीहत दी।
दिल्ली में बड़ी बैठक होते ही सीएम योगी चुनावी नतीजों के आने के बाद से तुरंत कामकाज में तेजी से जुट गए हैं। इसी का नतीजा है कि सीएम योगी नतीजों के बाद दो बार प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं । कामकाज की समीक्षा के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है ।कि व्युक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई अधियाचन की व्यवस्था लागू की गई है ।उसका इस्तेमाल करें । तो सीएम योगी नहीं चाहते कि जो कमियां लोकसभा चुनाव में रही ।उनका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भी उठाना पड़े ।इसलिए वो विकास के सारे कार्यों पर खुद पैनी नजर बनाए हुए हैं ।
सीएम योगी ने एक जिला-एक मेडिकल कालेज अभियान के तहत निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और परियोजना की समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
सीएम की तरफ से कहा गया कि प्राचार्यों और अन्य फैकल्टी स्टाफ के चयन में केवल योग्यता को ही मानक बनाएं।
गन्ना पेराई सत्र को लेकर भी सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए ।
गन्ना पेराई का नया सत्र शुरू होने से पहले पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए हैं ।
सीएम योगी ने कमिश्नरी स्तर पर महिला संरक्षण गृण क्रियाशील करने की बात कही ।
बारिश में न हो जलभराव, स्ट्रीट डाग की समस्या का निकाले स्थायी समाधान ।
विंध्य-बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल की सुविधा का निर्देश दिया है।
खैर सीएम योगी अब एक्शन मोड में तमाम विभागों की समीक्षा में जुट गए हैं ।जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा ।यूपी में हार की समीक्षा की जा रही है ।वैसे भी यूपी में हार की वजह सीएम योगी नहीं ।खुद बीजेपी आलाकमान रहा है ।