Advertisement

केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली आते ही अमित शाह ने किया खेल, योगी ने पलटी बाजी

यूपी में हलचल के बीच सूत्रों के मुताबिक अमित शाह बीजेपी शासित राज्यों के सभी सीएम-डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली आते ही अमित शाह ने किया खेल, योगी ने पलटी बाजी
लोकसभा चुनाव में हार के बाद यूपी बीजेपी में हंगामा मचा हुआ है। क्योंकि लंबे समय के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी चुप्पी तोड़ी। तो बवाल मच गया।खबरें फैलने लगी कि योगी आदित्यनाथ को यूपी से हटाया जा सकता है । इसी बीच केशव दिल्ली पहुंचे तो कहा जाने लगा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम का भी इस्तीफा होने वाला है। तमाम खबरें फैल रही हैं लेकिन सच्चाई सामने लाने के लिए कोई भी बीजेपी नेता सामने नहीं आया है।  इसी बीच अमित शाह ने खेल कर दिया है। जिससे ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ टेंशन में आ गए हैं। बल्कि देश में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का पारा भी हाई हो गया है। क्योंकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यूपी बीजेपी में मचे घमासान के बीच ।


अमित शाह बीजेपी शासित राज्यों के सभी सीएम-डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे-सूत्र।
जुलाई के आखिर तक बीजेपी के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जा सकती है।
बैठक में पीएम मोदी अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।
बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन होगा।
संगठन और सरकार में समन्वय बैठाने की कोशिश होगी।


अब पीएम मोदी-अमित शाह सभी राज्यों में खुलकर बोल रहे नेताओं की बात सुनेंगे। ना सिर्फ संगठन में बदलाव को लेकर फैसले लेंगे ।बल्कि हार के असली कारणों पर भी फोकस करेंगे। क्योंकि जो हालात अभी उत्तर प्रदेश में हो गए हैं। वो मोदी शाह के गले की फांस बन रहे हैं। तो अब मोदी शाह नहीं चाहते की और राज्यों से भी सबकुछ हिल जाए । उनकी मनमानी भारी पड़ जाए। इसलिए सभी राज्यों को संभालना शुरू कर दिया है।  रही यूपी की बात तो यहां हालात बिगड़ने के पीछे खुद आलाकमान की कमियां रही हैं।  नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बेशक बना ली। लेकिन सरकार बनते ही यूपी को खुलेतौर पर टारगेट किया गया। जबकि सीटें सिर्फ यूपी ही नहीं। राजस्थान में भी कम हुई हैं हरियाणा में भी कम हुई है।  


लेकिन निशाने पर सिर्फ यूपी आया। क्योंकि बीजेपी में ही एक गुट ऐसा भी है । जो योगी आदित्यनाथ को किनारे करने की रणनीति बना रहा है। लेकिन योगी डटे हुए हैं । तबाड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं हार पर मंथन चल रहा है। पूरा खेल योगी आदित्यनाथ ने पलट दिया है ।दिल्ली से पहुंचे जेपी नड्डा, बीएल संतोष के सामने भी योगी ने बैठक में हार के असली कारण गिरनाए। उन नेताओं के नाम गिनवाए जिनकी वजह से सीटें हारे।  सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही नहीं।  तमाम नेताओं ने हार के कारण पर खुलकर बयानबाजी की। लेकिन केशव प्रसाद मौर्य अलग ही धुन में थे। उन्होने छुटते ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है। बस यहीं से बीजेपी में हंगामा शुरू हो गया। जिसके अगले ही दिन केशव प्रसाद मोर्य दिल्ली पहुंच गए।


केशव प्रसाद मोर्य की दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की हुई । घंटों तक बात हुई है। अंदरखाने क्या कुछ चला है खबरें बाहर नहीं आई है।  लेकिन कयासों का दौर तेज हो गया है। कोई कह रहा है केशल प्रसाद मौर्य को बीजेपी अध्यक्ष बनाया जाएगा। क्योंकि वो आलाकमान के करीबी हैं। कोई उनके यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने की बात कह रहा है। तो कई कह रहा है कि केशव प्रसाद मोर्य योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ही दिल्ली में बोलने आए हैं। लेकिन असली वजह क्या है जल्द साफ हो जाए जाएगा।कौन हटाया जाएगा। कौन सेट किया जाएगा तस्वीर साफ होने वाली है।  क्योंकि अमित शाह मोदी ने बैठक करेंगे। और फिर खेल शुरू होगा।

Advertisement

Related articles

Advertisement