झूठ बोलकर पार्टी को ले डूबी Atishi, कोर्ट में पेशी के बाद मिली जमानत
मानहानिक केस में आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी को कोर्ट से जमानत मिल गई है
Kejriwal : आम आदमी पार्टी को झूठ की राजनीति ने तबाह कर दिया है। झूठ की वजह से Kejriwal मनीष सिसोदिया सत्येंद्र जैन जेल में है।और अब जेल जाने की बारी आ गई आतिशी की । दरअसल केजरीवाल के चहेते नेता माइक पकड़ते हैं। झूठ बोलकर निकल जाते हैं। लेकिन इस बार आतिशी को झूठ बोलना इतना महंगा पड़ा। कि मैडम साहिबा जेल जाते जाते बच गई। लेकिन कोर्ट में पेशी देनी पड़ी। और मुश्किल से जमानत मिल पाई। दरअसल ।
आप नेता आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने केस दर्ज करवाया था ।मानहानि केस में आतिशी आरोपी नंबर 1 थी। कोर्ट ने मानहानि केस में आतिशी को 20 हजार के जमानत बॉन्ड पर जमानत दी है।
बकायदा आतिशी कोर्ट में पेश हुई थी। जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई। जमानते देते हुए कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि । "तथ्यों और परिस्थितियों, शिकायतकर्ता के गवाहों की गवाही, रिकॉर्ड पर रखे गए सबूतों पर विचार करने के बाद, प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि कथित आरोपी नंबर 1 (आतिशी) ने शिकायतकर्ता (भाजपा) के खिलाफ उपरोक्त विशिष्ट मानहानिकारक बयान दिए हैं। इन्होंने आरोपो की पुष्टि करने के बजाए इसे मीडिया में ले गईं "
कोर्ट की सख्ती के बाद भी आतिशी चोरी कर सीनाजोरी दिखा रही थी। केस में मांफी मांगकर राहत पा सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिसके बाद केस में अगली सुनवाई की तारीख 8 अगस्त तय की गई। आतिशी पर चले कोर्ट के हंटर पर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर का बयान सामने आया। क्या कुछ कहा सुनवाते हैं।
खैर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि याचिका में क्या आरोप लगाए हैं। चलिेए ये भी बताते हैं। आरोप लगाया गया है कि आतिशी एवं अरविंद केजरीवाल द्वारा बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया था जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है ।
ना कोई सबूत थे। ना कोई गवाह था। सब आतिशी ने बेवजह बीजेपी के खिलाफ उनके विधायक खरीदने के आरोप मंढना शुरू कर दिया। जब इस मामले में आतिशी और केजरीवाल से सबूत मांगे गए। तो आम आदमी पार्टी के नेता पतली गली से निकल गए। यही वजह है कि केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ बीजेपी नेता ने आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस किया। तो चलिए आतिशी ने आरोप लगाते हुए क्या कुछ कहा था सुनवाते हैं।
एक दो बार नहीं बल्कि कई बार आतिशी ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने के आरोप लगाए। ये तब तब हुआ। जब ईडी सीबीआई की सख्ती आम आदमी पार्टी पर बढ़ी । केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। जब जब आतिशी ने बीजेपी पर गिरफ्तारी करवाने और आम आदमी पार्टी को तोड़ने के आरोप मंढ दिए। लेकिन हर जगह झूठ बोलना आतिशी को ले डूबा। और आखिर में ये झूठ मैडम साहिब के गले की फांस बन गया है।