सरेंडर से पहले केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में की बड़ी मांग, ED बिगाड़ेगी खेल!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम बेल बढ़ाने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। कोर्ट में बीमारी का हवाला दिया है।
जैसे जैसे केजरीवाल का जेल जाने, सरेंडर करने का वक्त पास आ रहा है वैसे वैसे सीएम साहब की तबियत बिगड़ती जा रही है । आम आदमी पार्टी की टेंशन भी बढ़ती जा रही है । अब ऐसे में एक बार फिर केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में गिड़गिड़ाने पहुंच गए हैं । जमानत में आगे राहत देने की अपील कर डाली है । लेकिन ईडी ने चंद मिनटों में सीएम साहब का खेल बिगाड़ दिया है । तो चलिए पहले ये बताते हैं कि ।
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से क्या अपील की ?
केजरीवाल ने याचिका में अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है ।
AAP के मुताबिक केजरीवाल को अभी PET-CT स्कैन के साथ ही कई दूसरे टेस्ट से गुजरना है।
मेडिकल टेस्ट की वजह से केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन की और राहत मांगी है ।
आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा था कि जेल में केजरीवाल की तबियत बिगड़ रही थी । शुगर लेवल बढ़ रहा है । उनका वजन घट रहा था। हालांकि एम्स के डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही थी । लेकिन किसी भी ऐसे गंभीर नतीजों की बात नहीं कही गई। बावजूद उसके भी केजरीवाल की टीम ने माहौल बनाया। अब सूत्रों के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने केजरीवाल की जांच की है । और जो बातें अब तक निकलकर सामने आई है। वो किसी गंभीर बीमारी के भी लक्षण हो सकते हैं । आशंका दूर करने के लिए डॉक्टरों ने उन्हें PET-CT स्कैन और कई टेस्ट करवाने की सलाह दी है । इसी वजह से केजरीवाल फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए । और राहत की मांग कर डाली है । हालांकि अब सवाल यही उठ रहा है कि चुनावों को लेकर केजरीवाल दिन रात रैलियों में जुटे थे। दिल्ली समेत कई प्रदेशों के दौरे भी कर रहे थे । पूरी पावर से साथ मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे थे । उनकी सेहत में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई । लेकिन जैसे ही जेल जाने का वक्त पास आया ।केजरीवाल की तबीयत नासाज हो गई ।खैर अब केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट मेडिकल के लिए जमानत देता है या नहीं देखने वाली बात होगी । क्योंकि ईडी ने पहले ही केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा चुकी है ।दरअसल ईडी तो ईडी ने केजरीवाल को आरोपी दिखाते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी जिसमें आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है ।इसके साथ ही ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ एक और याचिका दाखिल की है ।
ED ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है ।
याचिका में ED ने मांग की है कि 2 जून के बाद केजरीवाल की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाए।
केजरीवाल को एक जून तक राहत मिली है 2 जून को सीएम सरेंडर करेंगे ।
अब माना जा रहा है कि ईडी की इस कदम से केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है ।क्योंकि ईडी शराब घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। चार्जशीट में ना सिर्फ केजरीवाल को आरोपी बनाया गया है ।बल्कि आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है ।ऐसे में चार्जशीट दाखिल करते हैं कि ईडी का कोर्ट में याचिका लगाना ।केजरीवाल की आगे की राह कठिन करेगा । ऐसे में ईडी की याचिका पर जल्द हाईकोर्ट फैसला ले सकता है ।अगर हाईकोर्ट का फैसला आया तो सुप्रीम कोर्ट में भी केजरीवाल फंस सकते हैं ।इसी के साथ अब केजरीवाल सरकार पर गृहमंत्रालय की नजर भी टेढ़ी हो गई है।ईडी ने गृहमंत्रालय में भी ऐसी रिपोर्ट भेज दी है । जिससे केजरीवाल की ना सिर्फ कुर्सी हिल जाएगी । बल्कि आम आदमी पार्टी इतिहास भी बन जाएगी।
ED ने गृहमंत्रालय को केजरीवाल सरकार के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी है।
ED ने अगस्त 2022 में गृह मंत्रालय को बताया था कि आम आदमी पार्टी पर विदेशी फंडिंग का आरोप है।
साल 2014 से 2022 के दौरान FCRA, RPA का उल्लंघन करते हुए आप को विदेशों से फंडिंग मिली ।
AAP पर कनाडा, USA, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, UAE, कुवैत, ओमान और कई दूसरे देशों से फंडिंग मिलने का आरोप ।
सियासी दलों पर विदेशी चंदे पर लगे प्रतिबंधों से बचने के लिए AAP ने अपने अकाउंट में पैसा देने वालों की पहचान को छुपाया।
ये विदेशी फंडिंग सीधा आम आदमी पार्टी के IDBI बैंक में खुले अकाउंट में आया था।
आरोप है कि 2016 में दुर्गेश पाठक ने कनाडा में एक इवेंट के जरिए फंडिंग इकठ्ठा की और इन पैसों का निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया।
आरोप है कि अलग अलग तरीके से आम आदमी पार्टी तक ये फंडिंग पहुंचाई गई ।ऐसे में शराब घोटाला केजरीवाल के लिए मुसीबत बने ना बने। लेकिन विदेशी फंडिंग का मामला सीएम साहब की कुर्सी हिला सकता है ।क्योंकि आरोप बेहद ही गंभीर है । और रिपोर्ट भी गृहमंत्रालय तक पहुंच चुकी है ।अगर गृहमंत्रालय इस मामले में जांच शुरू करता है ।और आप के एक एक खाते की जांच बारीकी से की जाएगी ।और ऐसे में केजरीवाल सरकार संकट में घिर जाएगी । तो सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल 7 दिन की जमानत और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ।लेकिन ईडी ने पहले ही इतने पेंच फंसा दिए हैं कि केजरीवाल को राहत मिलना तो मुश्किल लग रहा है ।आफत जरूर बढ़ती दिखाई दे रही है ।अब देखने वाली बात होगी कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की याचिका पर क्या फैसला सुनाता है।